IND Vs ENG: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने 106 रन की नाबाद पारी खेलकर रांची टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड की नैया को डूबने से बचाए रखा. इस सीरीज में पहली बार जो रूट के बल्ले से शतक निकला है. इस मैच से पहले तक रूट ने तीन मुकाबलों में करीब 12 के औसत से रन बनाए. लेकिन इंग्लैंड की टीम ने रूट को बैक किया और स्टार बल्लेबाज ने भी निराश नहीं किया. इंग्लैंड के ओपनर जैक क्राउली का कहना है कि जो रूट ने रांची में बेहतरीन पारी खेली है.


इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 112 के स्कोर पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे. रूट ने हालांकि 106 की नाबाद पारी खेलकर एक छोर संभाले रखा और दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 302 रन तक पहुंचा दिया. जैक क्राउली को उम्मीद है कि दूसरे दिन जो रूट इंग्लैंड के स्कोर को और आगे बढ़ाने में कामयाबी जरूर हासिल करेंगे. 


निर्णायक स्थिति में है मुकाबला


जैक क्राउली ने कहा, ''हमें पता था इस सीरीज में किसी मौके पर जो रूट के बल्ले से बड़ा स्कोर जरूर आएगा. यह बड़ा स्कोर बाकी था. जो रूट हमारे बेस्ट खिलाड़ी हैं. रूट इसलिए भी बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब होते हैं क्योंकि वो दूसरों से बहुत ज्यादा मेहनत करते हैं. यह बड़ी शानदार पारी है. रूट के अलावा कोई और यह पारी खेल ही नहीं सकता था. रूट ने मुश्किल समय में टीम को संभाला है. हमें इसकी जरूरत थी. 112 रन पर ही 5 विकेट गिर गए थे. लेकिन रूट ने उस वक्त बड़ी पारी खेली जब टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी. हम सीरीज में 2-1 से पीछे हैं.''


बता दें कि इस सीरीज में भारत ने दूसरा और तीसरा टेस्ट जीतकर 2-1 से बढ़त बना रखी है. रांची में भी पहले दिन शुरुआती दो सेशन में भारत का पलड़ा भारी नज़र आ रहा था. लेकिन रूट ने इंग्लैंड को मैच में बनाए रखा है. दूसरा दिन दोनों ही टीमों के लिए बेहद ही निर्णायक साबित हो सकता है.