फैब 4 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने Joe Root, कोहली-स्मिथ को छोड़ा पीछे
Fab Four: जो रूट फैब 4 में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने विराट कोहली और स्टीव स्मिथ को पछाड़ दिया है. कोहली और स्मिथ के टेस्ट में 27 शतक हैं.
INDIA vs ENGLAND: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच बर्मिंघम (Edgbaston, Birmingham) में आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है. यह मुकाबला साल 2021 में खेली गई टेस्ट सीरीज का हिस्सा है. कोरोना के कारण सीरीज के आखिरी मैच को रिशेड्यूल करना पड़ा था. पांचवें टेस्ट के आखिरी दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी में जो रूट (Joe Root) ने 136 गेंदों में शानदार शतक जड़ा. इसके साथ ही उन्होंने एक खास उपलब्धि भी अपने नाम कर ली है.
टेस्ट करियर का 28वां शतक
जो रूट (Joe Root) फैब 4 में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) और स्टीव स्मिथ (Steven Smith) को पछाड़ दिया है. कोहली और स्मिथ के टेस्ट में 27 शतक हैं, वहीं अब रूट के 28 टेस्ट शतक हो गए हैं. फैब 4 के चौथे खिलाड़ी केन विलियमसन (Kane Williamson) ने टेस्ट क्रिकेट में 24 शतक लगाए हैं.
फैब 4 के टेस्ट शतक
- जो रूट- 28 शतक
- स्टीव स्मिथ- 27 शतक
- विराट कोहली- 27 शतक
- केन विलियमसन- 24 शतक
A batting God! 🙇
— England Cricket (@englandcricket) July 5, 2022
Scorecard/Clips: https://t.co/jKoipF4U01
🏴 #ENGvIND 🇮🇳 | @IGcom pic.twitter.com/eQJeCygG6r
फैब 4 के टेस्ट शतक-अर्धशतक
जो रूट (Joe Root) ने 121 टेस्ट मैच की 224 पारियों में 54 अर्धशतक और 28 शतक जड़े हैं. स्टीव स्मिथ (Steven Smith) ने 86 टेस्ट की 152 पारियों में 23 अर्धशतक और 27 शतक जड़े हैं. पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने 102 टेस्ट की 173 पारियों में 28 अर्धशतक और 27 शतक लगाए हैं. वहीं केन विलियमसन (Kane Williamson) ने 88 टेस्ट मैच की 154 पारियों में 33 अर्धशतक और 24 शतक लगाए हैं.
ये भी पढ़ें...
पाकिस्तान में बुलेटप्रूफ गाड़ी में चलते हैं PCB अध्यक्ष रमीज़ राजा, जानिए क्या है वजह
IND Vs ENG: टीम इंडिया पर भारी पड़ सकते हैं ऋषभ पंत के दो फैसले, जानिए कहां हुई है बड़ी चूक