India vs England: इंग्लैंड के कप्तान जो रूट 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले विश्व के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. रूट ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत के साथ जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन यह उपलब्धि हासिल की. इससे पहले, अपने 100वें टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के इंजमाम उल हक के नाम था, जिन्होंने भारत के खिलाफ ही 2005 में बेंगलरू में 184 रनों की पारी खेली थी.


रूट ने ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर छक्का लगाकर टेस्ट करियर में अपना पांचवां दोहरा शतक लगाया. वह छक्का लगाकर दोहरा शतक पूरा करने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं. इसके साथ ही रूट टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से इंग्लैंड के दूसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं. पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक के नाम भी पांच दोहरे शतक हैं. वहीं, वेली हामंड के नाम सात दोहरे शतक हैं.





रूट ने मैच के पहले दिन शतक जमाया था और वह अपने 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले नौवें बल्लेबाज बने थे. रूट ने रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर सिंगल लेकर अपना शतक पूरा किया था. उन्होंने 164 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया था. रूट से पहले कॉलिन कौड्रे, जावेद मियांदाद, गॉर्डन ग्रीनिज, एलेक स्टीवर्ट, इंजमाम-उल-हक, रिकी पोंटिंग (दोनों पारियों में शतक), ग्रीम स्मिथ और हाशिम अमला अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक लगा चुके हैं. पोंटिंग ने 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने 100वें टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाया था.


इसके साथ ही रूट पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने अपने 98वें, 99वें और 100वें टेस्ट मैचों में शतक जमाया है. रूट के टेस्ट करियर का यह अब तक का 20वां और इस साल तीसरा शतक है. उन्होंने इससे पहले दो शतक श्रीलंका दौरे पर लगाए थे.


साथ ही रूट तीसरे ऐसे क्रिकेटर्स बन गए हैं, जिन्होंने अपना पहला और 100वां टेस्ट एक ही देश के खिलाफ खेला है. रूट ने भारत के खिलाफ ही 2012 में नागपुर टेस्ट में डेब्यू किया था. रूट से पहले वेस्टइंडीज के कार्ल हूपर और भारत के कपिल देव भी अपना पहला और 100वां टेस्ट एक ही देश के खिलाफ खेल चुके हैं.


यह भी पढ़ें- 


IND vs ENG 1st Test Day 2 Highlights: रूट के दोहरे शतक से बैकफुट पर टीम इंडिया, जानें कैसा रहा दूसरा दिन