जो रूट ने रचा इतिहास, इस दिग्गज को पछाड़ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का हासिल किया खिताब
Joe Root: जो रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में खेले जा रहे पहले टेस्ट में शानदार पारी खेलते हुए इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का खिताब अपने नाम कर लिया.
Joe Root Leading Test Run Scorer For England: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया. अब रूट इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज कप्तान एलिस्टर कुक को पछाड़ दिया. रूट ने यह कमाल पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में खेले जा रहे टेस्ट में किया.
इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का खिताब हासिल करने वाले रूट ओवरऑल फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज भी बन गए. टॉप-5 की इस लिस्ट में भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (15921 रन) अव्वल नंबर पर मौजूद हैं. फिर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग (13378 रन) दूसरे, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस (13289 रन) तीसरे और भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ (13288 रन) चौथे नंबर पर हैं.
एलिस्टर कुक को पछाड़ा
बता दें इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने अपने करियर में 161 टेस्ट खेले. इन मैचों की 291 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 45.35 की औसत से 12472 रन बनाए. वहीं रूट ने यह आंकड़ा 268 पारियों में पार कर दिया. यानी रूट ने कुक से ज्यादा रन बनाने के लिए उनसे कम पारियों में बैटिंग की.
अब तक ऐसा रहा रूट का टेस्ट करियर
रूट ने दिसंबर, 2012 में भारत के खिलाफ नागपुर में खेले गए टेस्ट के जरिए फॉर्मेट में डेब्यू किया था. अब तक वह 146 टेस्ट खेल चुके हैं और 147वां टेस्ट पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में खेल रहे हैं. कुक का रिकॉर्ड तोड़ने तक रूट आउट नहीं हुए थे. इसलिए हम आपको रूट के टेस्ट करियर के बारे में मुल्तान में खेले जा रहे मुकाबले को हटाकर बताएंगे. अब तक इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने 146 टेस्ट खेल लिए हैं. इन मैचों की 267 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 50.62 की औसत से 12402 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 34 शतक और 64 अर्धशतक निकल चुके हैं.
ये भी पढ़ें...
कोई ब्रेक नहीं... रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए कसी कमर, पसीना बहाने का आया वीडियो