ICC Test Rankings: जो रूट को मिला शानदार प्रदर्शन का फायदा, टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बने
जो रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में लगातार दो शतक जड़े हैं. जो रूट एक बार फिर से दुनिया के नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं.
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के बाद आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी कर दी है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) को अपने शानदार परफॉर्मेंस का फायदा मिला है. ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज लाबुशेन को पछाड़कर जो रूट आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं.
जो रूट ने दूसरे टेस्ट में 176 रन की पारी खेली और अब आईसीसी रैंकिंग में उनके 897 प्वाइंट्स हो गए हैं. हालांकि जो रूट पहले आईसीसी रैंकिंग में 917 प्वाइंट्स भी हासिल कर चुके हैं. लाबुशेन को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह 892 प्वाइंट्स के साथ अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
स्टीव स्मिथ 845 प्वाइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर बने हुए हैं. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का जलवा भी कायम है और वह 815 प्वाइंट्स के साथ चौथे स्थान पर है. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन 798 प्वाइंट्स के साथ पांचवें पायदान पर हैं.
कोहली पर मंडरा रहा है खतरा
टीम इंडिया के दो खिलाड़ी टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में बने हुए हैं. रोहित शर्मा 754 प्वाइंट्स के साथ आठवें पायदान पर हैं. विराट कोहली 742 प्वाइंट्स के साथ रैंकिंग में 10वें पायदान पर हैं. लंबे वक्त के बाद विराट कोहली पर टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.
गेंदबाजों की रैंकिंग में भी थोड़ा बदलाव हुआ है. पैट कमिंस हालांकि नंबर वन बने हुए हैं. लेकिन पहले दो टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद जैमीसन अब तीन स्थान के नुकसान के साथ छठे नंबर पर आ गए हैं. ट्रेंट बोल्ट को चार स्थान का फायदा हुआ है और वह 9वें पायदान पर पहुंच गए हैं.
AUS Vs SL: ऑस्ट्रेलियाई टीम को लग सकता है तगड़ झटका, स्टार्क के खेलने की संभावना बेहद कम