India Vs England: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ खेले गए एजबेस्टन टेस्ट में 378 रन का लक्ष्य हासिल कर शानदार जीत दर्ज की है. इंग्लैंड की जीत में पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) का अहम योगदान रहा. रूट ने 142 रन की शानदार पारी के साथ दो दिग्गज क्रिकेटर्स सुनील गावस्कर और रिकी पोंटिंग के बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. इसके साथ ही रूट के पास अब सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है.
जो रूट सुनील गावस्कर को पछाड़ते हुए भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए मुकाबलों में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रूट भारत के खिलाफ 25 टेस्ट में 2526 रन बना चुके हैं. वहीं गावस्कर ने इंग्लैंड के खिलाफ 38 मैचों में 2483 रन बनाए थे. रूट से आगे अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 2535 रन बनाए हैं. अगर रूट 9 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर को भी इस मामले में पछाड़ देंगे.
रूट का शानदार फॉर्म जारी
अपने इस शतक के साथ रूट ने एक और खास मुकाम हासिल किया है. रूट का यह भारत के खिलाफ 9वां शतक था. रूट के अलावा कोई और बल्लेबाज भारत के खिलाफ इतने शतक नहीं लगा पाया है. इससे पहले पोंटिंग ने भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा 8 शतक जड़े थे.
बता दें कि जो रूट इस वक्त अपने करियर के सबसे बेहतरीन दौर से गुजर रहे हैं. जो रूट पिछले साल से लेकर अब तक 11 शतक जड़ चुके हैं. रूट ने 18 महीने के अंदर ही स्टीव स्मिथ और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पछाड़ दिया है. फिलहाल फैब 4 में जो रूट सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी हैं.
IND Vs ENG: एजबेस्टन टेस्ट में गेंदबाजों की वजह से इंडिया को मिली हार, आकाश चोपड़ा ने किया ऐसा दावा