IND vs ENG: जो रूट के पास है इतिहास रचने का मौका, इस बड़े रिकॉर्ड को कर सकते हैं अपने नाम
टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ मोहम्मद यूसुफ के नाम है. उन्होंने 15 साल पहले एक साल में 19 टेस्ट पारियों में 1788 रन बनाए थे.
![IND vs ENG: जो रूट के पास है इतिहास रचने का मौका, इस बड़े रिकॉर्ड को कर सकते हैं अपने नाम Joe Root can become highest run-scorer in Test cricket in a calendar year ANN IND vs ENG: जो रूट के पास है इतिहास रचने का मौका, इस बड़े रिकॉर्ड को कर सकते हैं अपने नाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/02/06/0dd9e8062251eb1e0dcb6b88b2210beb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
England vs India 4th Test: इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) के सामने टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर (Calendar Year) या एक सीज़न में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बनने का मौका है. इस साल ओवल टेस्ट (Oval Test) से पहले तक वह 21 पारियों में लगभग 58 की औसत से 1,398 रन बना चुके हैं. अब वह एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को अपने नाम करने से 490 रन दूर हैं.
इस लिस्ट में जो रूट फिलहाल 17वें नंबर पर हैं. हालांकि, जिस तरह की फॉर्म में वो चल रहे हैं, उसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि वह टॉप पांच में तो अपनी जगह बना ही सकते हैं.
सबसे पहले आपको बता देते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी कौन हैं? इस लिस्ट में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 5वें नंबर पर हैं. सचिन ने 2010 सीजन में 23 टेस्ट पारियों में 1562 रन बनाए थे.
वहीं साल 2012 में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क सिर्फ 18 पारियों में 1595 रन बना चुके हैं. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के ओपनिंग बैट्समैन और पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने 2008 सीजन में 25 इनिंग्स में 1656 रन बनाए थे. साथ ही महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स ने साल 1976 में सिर्फ 19 पारियों में 1710 रन जड़े थे.
टेस्ट क्रिकेट में अब तक एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ मोहम्मद यूसुफ के नाम है. उन्होंने 15 साल पहले एक साल में सिर्फ 19 टेस्ट पारियों में 1788 रन बनाए थे.
रूट के पास अब यूसुफ के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है. भारत के खिलाफ जारी सीरीज़ के पहले तीन टेस्ट में तीन शतक लगाने वाले रूट के पास इस साल अभी करीब 10 पारियां बची हैं. ऐसे में वह इन पारियों में 500 रन बना सकते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)