Mark Taylor On Joe Root: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और अपने दौरे के दिग्गज बल्लेबाज मार्क टेलर का मानना है कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान रूट टेस्ट मैच के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकते हैं. एशेज सीरीज में हार के बाद कप्तानी छोड़ने वाले जो रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. 


इंग्लैंड को मनोबल बढ़ाने वाली जीत के लिए मार्गदर्शन करते हुए, जो रूट ने 10,000 रन का आंकड़ा पार किया और टेस्ट में ऐसा करने वाले 14वें क्रिकेटर बन गए. रूट के नाम अब 10,015 टेस्ट रन हैं और वह तेंदुलकर से 5,906 रन पीछे हैं. सचिन ने 200 टेस्ट के करियर में 15,921 रन बनाए. 


ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मार्क टेलर ने महसूस किया कि 31 साल की उम्र में रूट के पास टेस्ट क्रिकेट के कई और साल बचे हैं, उन्होंने कहा कि तेंदुलकर का रिकॉर्ड 'हासिल करने योग्य' है. स्काई स्पोर्ट्स पर टेलर ने कहा, "जो रूट में कम से कम पांच साल बचे हैं, इसलिए मुझे लगता है कि तेंदुलकर का रिकॉर्ड हासिल करने योग्य है." टेलर ने आगे कहा, "रूट अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है. वह अपने करियर के शीर्ष पर है, इसलिए अगर वह स्वस्थ रहता है तो वह 15,000 से ज्यादा रन बना सकता है."


इंग्लैंड के महान क्रिकेटर सर एलिस्टेयर कुक ने भी पूर्व टेस्ट कप्तान की तारीफ करते हुए बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल पर कहा, "मैं सिर्फ (रूट्स) बल्लेबाजी से प्यार करता हूं." बता दें कि रूट अपने देश के केवल दूसरे ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 10,000 टेस्ट रन बनाए हैं. कुक ने अपने टेस्ट करियर में 12,472 रन बनाए.


यह भी पढ़ें..


IPL 2022: हार्दिक पांड्या को मिला स्पेशल गिफ्ट, इंस्टा स्टोरी में शेयर किया वीडियो0


IPL 2022: आकाश चोपड़ा ने इस खिलाड़ी को चुना 'कैप्टन ऑफ दी सीजन', कारण भी गिनाए