Joe Root Test Record: इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान जो रुट (Joe Root) इस वक्त शानदार फॉर्म मे चल रहे हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ हालिया सीरीज में खूब रन बनाए. दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि जो रूट (Joe Root) टेस्ट क्रिकेट में महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का रिकार्ड तोड़ सकते हैं. वहीं, जो रूट (Joe Root) के पास मौका है कि द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड अपने नाम कर सकते हैं. फिलहाल, भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में सबसे ज्याद रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar), सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और जो रूट (Joe Root) का नाम शामिल है.
सचिन और गावस्कर जैसे दिग्गजों को पछाड़ सकते हैं जो रूट
बहरहाल, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) भारत के खिलाफ 43 पारियों में अब तक 2353 रन बना चुके हैं. पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का रिकार्ड तोड़ने के लिए जो रूट (Joe Root) को 184 रन और बनाने होंगे, जबकि 131 रन बनाने के बाद वह सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) से आगे निकल जाएंगे. वहीं, 79 रन बनाने के बाद अपने हमवतन कुक को पीछे छोड़ देंगे. दरअसल, इस वक्त जो रूट जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि वह भारत के खिलाफ आखिरी मैच में यह रिकार्ड अपने नाम कर सकते हैं.
1 जुलाई से खेला जाएगा आखिरी टेस्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट 1 जुलाई से एजबेस्टन (Edgbaston) में खेला जाएगा. फिलहाल, भारतीय टीम (Indian Team) इस सीरीज में 2-1 से आगे है. अगर भारतीय टीम आखिरी मैच जीतने या फिर ड्रॉ (Draw) करवाने में सफल रहती है तो सीरीज अपने नाम कर लेगी. भारतीय टीम (Indian Team) आखिरी बार साल 2007 में इंग्लैंड (England) की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज (Test Series) जीतने में कामयाब हुई थी.
ये भी पढ़ें-
वनडे और टी20 में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान बन सकते हैं David Warner, पैट कमिंस ने CA से की ये अपील
Deepak Hooda Record: टी20 में शतक जड़ हुड्डा ने बनाया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले चौथे भारतीय