Joe Root Record: श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जड़ जो रूट ने इतिहास बना दिया है. पहली पारी में शतक बनाने के बाद दूसरी पारी में जो रूट ने 103 रनों की शानदार पारी खेली. इस तरह जो रूट के इंटरनेशनल करियर में 50 शतक पूरे हो गए हैं. वहीं, जो रूट इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं. जबकि इस फेहरिस्त में भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर टॉप पर काबिज हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक दर्ज हैं.


वहीं, इस फेहरिस्त में सचिन तेंदुलकर के बाद विराट कोहली दूसरे नंबर पर काबिज हैं. विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 80 बार शतक का आंकड़ा पार कर चुके हैं. इन दोनों भारतीय दिग्गजों के बाद तीसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 71 शतक जड़े. श्रीलंका के पूर्व दिग्गज कुमार संगकारा सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाजों की फहेरिस्त में चौथे नंबर पर हैं. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने इंटरनेशनल करियर में 63 शतक जड़े. पूर्व साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर जैक कैलिस 62 शतकों के साथ पांचवें नंबर पर काबिज हैं.


इसके अलावा पूर्व साउथ अफ्रीकी ओपनर हाशिम अमला के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 55 शतक दर्ज हैं. हाशिम अमला सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में छठे नंबर पर हैं. वहीं, इसके बाद श्रीलंका के पूर्व दिग्गज माहेला जयवर्दने 54 शतकों के साथ सातवें पायदान पर हैं. इस फेहरिस्त में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा आठवें नंबर पर हैं. बहरहाल, अब इंग्लैंड के जो रूट नौवें नंबर पर पहुंच गए हैं. अब तक जो रूट अपने इंटरनेशनल करियर में 50 बार शतकों का आंकड़ा पार कर चुके हैं.


ये भी पढ़ें-


Vinesh Phogat: विनेश फोगाट राजनीति में कब करेंगी एंट्री? किसानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर दिए बड़े संकेत!


US Open 2024: भारतीयों खिलाड़ियों का जलवा जारी, बोपन्ना और भांबरी अपने-अपने पार्टनरों के साथ तीसरे राउंड में पहुंचे