Joe Root completed 11,000 Test runs: इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेली जा रही एक मैच की टेस्ट सीरीज का मुकाबला ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के साथ इंग्लैंड टीम की स्थिति काफी मजबूत दिखाई दे रही थी. दूसरे दिन के खेल के दौरान इंग्लिश टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान जो रूट के बल्ले से एक भी एक कीर्तिमान बनते हुए देखने को मिला. रूट ने टेस्ट फॉर्मेट में अपने 11,000 रन पूरे करने के साथ इंग्लैंड की तरफ से ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.


जो रूट ने आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड टीम के पहली पारी के दौरान 56 रनों की पारी खेली. इस दौरान जैसे ही उन्होंने 52 रन पूरे किए उन्होंने यह मुकाम छू लिया. अब टेस्ट फॉर्मेट में जो रूट 11,000 रनों के आंकड़े तक पहुंचने वाले 11वें खिलाड़ी बन गए हैं. टेस्ट फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर 15,921 रनों के साथ पहले स्थान पर हैं.






इंग्लैंड की तरफ से जो रूट टेस्ट फॉर्मेट में ऐसा कारनामा करने वाले सर एलिस्टर कुक के बाद दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड कुक के नाम है, जिन्होंने 12,472 रन बनाए हैं. इसके बाद जो रूट दूसरे नंबर है जिनके नाम अब कुल 11,004 रन टेस्ट फॉर्मेट में दर्ज हो गए हैं. रूट के नाम टेस्ट फॉर्मेट में 58 अर्धशतक, 29 शतक अब तक दर्ज हैं.


जो रूट WTC के इस संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण की शुरुआत साल 2021 में जुलाई महीने से हुई थी. वहीं इस संस्करण का फाइनल मुकाबला 7 जून को द ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच में खेला जाएगा. जो रूट इस संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं. रूट ने 22 मैचों में 8 शतक और 6 अर्धशतकों की मदद से कुल 1915 रन बनाए हैं.


 


यह भी पढ़ें...


जब MS Dhoni ने अपने अंदाज में दिया ट्रोलर को जवाब, कहा- कोई सुझाव सर? जानिए पूरा किस्सा