ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने जो रूट को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. दरअसल रूट एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन वो जिस तरह से अपनी पारी को आगे बढ़ाते हैं वो शानदार है लेकिन उसे शतक में नहीं बदल पाते. अब रिकी पॉन्टिंग ने कहा है कि रूट उनके पास आए और पूछा कि वो अपने अर्धशतक को शतक में क्यों नहीं बदल पा रहे हैं. विराट कोहली, केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ से तुलना करने पर रूट का कनवर्जन रेट काफी कम है. रूट के नाम अब 16 शतक हैं और वो दुनिया के टॉप 4 बल्लेबाजों में शूमार हैं.
पॉन्टिंग ने क्रिकेट.कॉम.एयू को कहा कि, '' उन्हें पॉन्टिंग के साथ क्रिकेट को लेकर थोड़ी बातचीत करनी थी. रूट का कनवर्जन रेट मामला उन्हें हमेशा तंग कर रहा है और उसे लेकर वो बार बार सोच रहे हैं. यानी की अगर आप बार बार उसी चीज को सोचते रहेंगे तो आप आगे नहीं निकल पाएंगे.
इंगलैंड के टेस्ट कप्तान को ये दिक्कत पिछले एशेज सीरीज से है जहां वो अपने अर्धशतक को शतकों में नहीं बदल पा रहे हैं. 28 साल के इस बल्लेबाज ने अबतक 5 टेस्ट मैचों में कुल 5 शतक लगाए हैं लेकिन आजतक एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं. इंग्लैंड की तरफ से पिछली बार उन्होंने सबसे ज्यादा रन यानी की 9 इनिंग्स में 378 रन बनाए थे. इस दौरान उनका एवरेज 49.03 का था.
पॉन्टिंग ने आगे कहा कि अगली बार जब वो 50 रन के ऊपर खेलना शुरू करेंगे तो उनके लिए ये काफी मुश्किल होगा. पहले 50 रन बनाना हमेशा मुश्किल होता है और दूसरा 50 बनाना आसान. लेकिन यहां रूट के लिए थोड़ा अलगा है. पॉन्टिंग ने कहा कि वो एक बार अपना 50 पूरा कर लें और उसके बाद वो धीरे धीरे खेलते रहे तो शतक बनाना उनके लिए आसान होगा.
इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने रिकी पॉन्टिंग से मांगी मदद, कहा- मैं शतक क्यों नहीं बना पा रहा हूं
ABP News Bureau
Updated at:
24 Jul 2019 04:17 PM (IST)
इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग से मदद मांगी है और कहा है कि वो अपने अर्धशतक को शतक में क्यों नहीं बदल पा रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -