Joe Root Can Overtake Sachin Tendulkar: जो रूट (Jeo Root) ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेले गए दूसरे टेस्ट में शतक जड़ा. रूट के शतक ने इंग्लैंड को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जीत दिलाने में अहम योगदान दिया. यह रूट का 32वां टेस्ट शतक रहा. इस शतक के बाद बात की चर्चा तेज़ हो गई कि जो रूट भारत के पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. रूट के ऊपर यह दांव इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने लगाया. 


बता दें कि रूट ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ शतक लगाकर वेस्टइंडीज़ के पूर्व दिग्गज शिवनारायण चंद्रपॉल को पछाड़ दिया. पहले रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले 9वें बल्लेबाज़ थे. अब शतक के बाद शिवनारायण चंद्रपॉल को पीछे छोड़ते हुए वह लिस्ट में 8वें नंबर पर आ गए हैं. रूट ने 11940 रन बना लिए हैं. वहीं फॉर्मेट में सबसे ज़्यादा शतक लगाने के मामले में रूट संयुक्त रूप से 11वें बल्लेबाज़ हैं. 


टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने और शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर ने नाम पर दर्ज है. सचिन ने अपने टेस्ट करियर में 15921 रन बनाए और कुल 51 शतक लगाए. सचिन टेस्ट क्रिकेट में शतकों का अर्धशतक पार करने वाले अब तक इकलौते बल्लेबाज़ हैं. 


माइकल वॉन ने टेलिग्राफ के अपने कॉलम में लिखा, "जो रूट कुछ महीनों में इंग्लैंड के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हो जाएंगे और यह बहुत खास है कि वह अंतत: सचिन तेंदलकुर को ओवरटेक कर सकते हैं. बल्ले के साथ वह आम तौर पर पहले की तरह लापरवाह नहीं दिखते. वह तेज़ी से रन बना रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं लग रहा है कि उनका ईगो हावी हो रहा है. वह अच्छी समझ के साथ खेल रहे हैं. चट्टान के रूप में, रूट ज़ाहिर तौर पर इसके लिए अहम हैं और मुझे यह अच्छा लगा कि उन्होंने रिवर्स-स्कूप को तब तक लॉकर में रखा तब तक वह 100 के पार नहीं पहुंच गए और इंग्लैंड की बढ़त बहुत बड़ी थी."


 


ये भी पढ़ें...


Gautam Gambhir PC: मोहम्मद शमी की वापसी और शुभमन गिल का भविष्य... जानें गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस की 5 बड़ी बातें