Joe Root Records: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने अपने शानदार क्रिकेट करियर में एक और रिकॉर्ड जोड़ लिया है। इंग्लैंड के 31 साल के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में 3 हजार से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. 


न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट में रूट ने 176 रनों की पारी खेलकर न्यूजीलैंड की पहली पारी के 553 के कुल योग का करारा जवाब दिया. लॉर्डस में पहला टेस्ट जीतने वाली मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी में 539 रन बनाए. 


रूट ने अपना 27वां टेस्ट शतक पूरा किया. आईसीसी के अनुसार, 31 साल के जो रूट के नाम पर 10 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप शतक हैं. रूट की सबसे हालिया पारी ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया के महान स्टीव स्मिथ और भारत के दिग्गज विराट कोहली के समान शतकों के बराबर कर दिया, जबकि दाएं हाथ के बल्लेबाज इंग्लैंड के केवल दो खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने कुल 10,000 से अधिक टेस्ट रन बनाए हैं. 


मौजूदा आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब पाने वाले खिलाड़ी भी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जिसमें लाबुस्चागने एकमात्र खिलाड़ी हैं, जो उनके सामने हैं।


टीम के साथी खिलाड़ी और शतक लगाने वाले पोप ने पूर्व कप्तान को अब तक का सर्वश्रेष्ठ अंग्रेजी खिलाड़ी बताया।


पोप ने बीबीसी स्पोर्ट को बताया, "हम इंग्लैंड के अब तक के सबसे महान खिलाड़ी को खेलते देख रहे हैं, जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहे हैं, वह आश्चर्यजनक है। इसका हिस्सा बनने के लिए एक खुशी की बात है।"


इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन पोप की बात से सहमत हैं। वॉन ने कहा, "हम उनकी बल्लेबाजी में कुछ खास देख रहे हैं। मैं रूट को सालों से जानता हूं और मुझे सच में विश्वास है कि वह इंग्लैंड का सबसे महान खिलाड़ी है।"


विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन (2019-2022)


जो रूट (इंग्लैंड) - 3,137


मार्नस लाबुस्चागने (ऑस्ट्रेलिया) - 2,180


बेन स्टोक्स (इंग्लैंड) - 1,865


स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) - 1,811


बाबर आजम (पाकिस्तान) - 1,614.


Yuzvendra Chahal की गेंदबाजी पर उठे सवाल, गौतम गंभीर ने बताई असली समस्या