ENG vs SL: सुनील गावस्कर के बराबर पहुंचे जो रूट, सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने से कितना दूर?
Joe Root 34th Century: इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाकर भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर की बराबरी कर ली है.
Joe Root Hits 34th Test Century Equals Sunil Gavaskar Record: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी जो रूट ने शानदार शतक जड़ दिया है। ये रूट के टेस्ट करियर का 34वां शतक है, यानी वो अब एलिस्टर कुक को पीछे छोड़कर इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. मगर इसी के साथ उन्होंने कई दिग्गज खिलाड़ियों की बराबरी कर ली है. वो अब शतकों के मामले में सुनील गावस्कर और ब्रायन लारा के बराबर आ गए हैं. उन दोनों ने टेस्ट मैचों में 34 शतक लगाए थे।
गावस्कर-ब्रायन लारा की बराबरी
भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने अपने 125 मैचों के टेस्ट करियर में कुल 34 शतक लगाए थे. उन्होंने 214 पारियों में यह आंकड़ा छुआ था. दूसरी ओर वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने 34 शतक लगाने के लिए 131 मैचों में 232 पारियां ली थीं. एक तरफ गावस्कर ने अपने करियर में 10,122 रन बनाए, दूसरी ओर लारा ने कुल 11,953 रन बनाए थे. जो रूट ने भी अब 34 शतक लगा दिए हैं और उन्होंने यह आंकड़ा अपनी 265वीं पारी में हासिल किया है.
सचिन तेंदुलकर से कितना दूर
मौजूदा क्रिकेटरों की बात करें तो जो रूट टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. मगर वो क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियों में से एक सचिन तेंदुलकर से अब भी काफी दूर हैं. तेंदुलकर ने अपने करियर में 200 टेस्ट मैच खेले, जिनकी 329 पारियों में उनके नाम 51 शतक हैं. सबसे ज्यादा शतकों की सूची में जो रूट अब भी तेंदुलकर से 17 सेंचुरी दूर हैं.
मगर कयास लगाए जाने लगे हैं कि शतकों के मामले में नहीं, लेकिन टेस्ट करियर में रनों की सूची में जो रूट आगे निकल सकते हैं. रूट के अभी टेस्ट करियर में 12,377 रन हैं और वो फिलहाल सचिन तेंदुलकर के 15,921 रनों से 3,544 रन पीछे हैं.
यह भी पढ़ें: