ICC Test Ranking: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट के बाद आईसीसी ने नई टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है. इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) को ताजा आईसीसी रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है. जो रूट 882 प्वाइंट्स के साथ रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आ गए हैं और वो अब लाबुशेन को पछाड़ने के बेहद करीब हैं.
लाबुशेन फिलहाल 892 प्वाइंट्स के साथ पहले नंबर पर बने हुए हैं. अगर जो रूट न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में एक और बड़ी पारी खेलने में कामयाब हो जाते हैं तो उनके पास टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बनने का मौका है. स्टीव स्मिथ 845 प्वाइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर हैं और फिलहाल वो नंबर वन की रेस से काफी दूर नज़र आ रहे हैं.
बाबर आजम टॉप चार बल्लेबाजों में बने हुए हैं. आजम 815 प्वाइंट्स के साथ चौथे स्थान पर हैं. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन 806 प्वाइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर बने हुए हैं. डिमुथ करुणारत्ने 772 प्वाइंट्स के साथ छठे नंबर हैं.
विराट कोहली पर लटकी तलवार
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने रैंकिंग में अपना जलवा कायम रखा है. खवाजा 757 प्वाइंट्स के साथ सातवें नंबर पर हैं. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 754 प्वाइंट्स के साथ 8वें पायदान पर हैं. वहीं हेड 744 प्वाइंट्स के साथ 9वें नंबर पर हैं.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर लंबे समय के बाद टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. विराट कोहली 742 प्वाइंट्स के साथ 10वें नंबर पर हैं. विराट कोहली को टॉप 10 में बने रहने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करना होगा.