(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs ENG: भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने जो रूट, पोंटिंग समेत इन दिग्गजों को छोड़ा पीछे
Joe Root ने एजबेस्टन टेस्ट में नाबाद 142 रन बनाए. भारत खिलाफ जो रूट का यह 9वां टेस्ट शतक है. इस तरह जो रूट भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए.
Joe Root Record: एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया है. इस तरह 5 टेस्ट मैचों की यह सीरीज 2-2 से बराबरी पर छूटी. इस मैच के दौरान कई नए रिकार्ड बने, लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने एक बेहद खास रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, जो रूट भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. जो रूट अब तक भारत के खिलाफ 9 टेस्ट शतक लगा चुके हैं.
रिकी पोंटिंग, विव रिचर्ड्स, स्टीव स्मिथ और गैरी सोबर्स को पछाड़ा
वहीं, इससे पहले भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग, विव रिचर्ड्स, स्टीव स्मिथ और गैरी सोबर्स का नाम शामिल है. इन बल्लेबाजों ने भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट मैचों में 8-8 शतक लगाए हैं, लेकिन अब जो रूट ने इन दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है. एजबेस्टन टेस्ट में जो रूट ने नाबाद शतकीय पारी खेली, यह भारत के खिलाफ जो रूट का 9वां शतक है.
एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया को मिली हार
जॉनी बेयरस्टो और जो रूट के नाबाद शतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड ने एजबेस्टन टेस्ट अपने नाम कर लिया. जो रूट ने 173 गेंदों पर नाबाद 142 रन बनाए, जबकि जॉनी बेयरस्टो ने 145 गेंदों पर 114 रनों की बेहतरीन पारी खेली. गौरतलब है कि इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 378 रन बनाने थे. 378 रनों के जवाब में इंग्लैंड के दोनों ओपनर ने अच्छी शुरूआत की, फिर नियमित 3 अंतराल पर 3 विकेट खोने के बाद ऐसा लगा कि भारतीय टीम मैच में वापसी केरगी, लेकिन जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
ये भी पढ़ें-
फैब 4 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने Joe Root, कोहली-स्मिथ को छोड़ा पीछे
IND vs ENG 5th Test: एजबेस्टन में इंग्लैंड ने रचा इतिहास, रूट-बेयरस्टो ने दिलाई ऐतिहासिक जीत