Ashes 2023, England vs Australia: एशेज 2023 के पहले टेस्ट में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने शानदार शतक जड़ा. यह उनके टेस्ट करियर का 30वां शतक है. रूट लगभग 8 साल के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकीय पारी खेल पाए हैं. एजबेस्टन टेस्ट मैच में रूट के बल्ले से 157 गेंदों में 118 रनों की नाबाद पारी देखने को मिली, जिसमें उन्होंने 4 छक्के और 7 चौके लगाए. इसी के साथ अब मौजूदा फैब 4 बल्लेबाजों की लिस्ट में शतक लगाने के मामले में रूट पहले स्थान पर काबिज स्टीव स्मिथ के काफी करीब पहुंच गए हैं.


स्टीव स्मिथ इस समय फैब 4 की लिस्ट में टेस्ट शतक लगाने के मामले में पहले स्थान पर चल रहे हैं. स्मिथ के नाम अभी 31 टेस्ट शतक दर्ज हैं, वहीं जो रूट के 30 शतक हो गए हैं. इस लिस्ट में केन विलियमसन और विराट कोहली तीसरे और चौथे स्थान पर हैं. दोनों ही बल्लेबाजों के नाम 28-28 टेस्ट शतक हैं.


इंग्लैंड ने जो रूट के 30वें टेस्ट शतक के दम पर खेल के पहले ही दिन अपनी पहली पारी को 8 विकेट के नुकसान पर 393 रन बनाते हुए घोषित कर दी. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दिन का खेल खत्म होने पर बिना किसी नुकसान के 14 रन बना लिए थे. इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में जैक क्रॉली और जॉनी बेयरस्टो के बल्ले से तेज अर्धशतकीय पारी देखने को मिली.


एक्टिव खिलाड़ियों में शतक लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर रूट


अपने 30वें टेस्ट शतक की बदौलत अब जो रूट मौजूदा समय में एक्टिव खिलाड़ियों की लिस्ट में सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. जो रूट के नाम पर अब 46 शतक दर्ज हो गए हैं. वहीं इस मामले में विराट कोहली पहले स्थान पर 75 अंतरराष्ट्रीय शतकों के साथ काबिज हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 45 शतकों के साथ काबिज हैं.


यह भी पढ़ें...


Watch: जैक क्राउली ने मैच की पहली गेंद पर जड़ा चौका, तो बेन स्टोक्स ने दिया ऐसा रिएक्शन, वीडियो वायरल