Virat Kohli और Steve Smith से आगे निकल चुके हैं जो रूट, पूर्व सिलेक्टर ने किया यह दावा
जो रूट टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने वाले फेब 4 के पहले बल्लेबाज हैं. जो रूट ने यह मुकाम हाल ही में हासिल किया है.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे कर इतिहास रचा है. जो रूट की गिनती स्टीव स्मिथ, विराट कोहली और केन विलियमसन के साथ फेब 4 में होती है. लेकिन अब जो रूट इन तीनों खिलाड़ियों से टेस्ट फॉर्मेट में काफी आगे नज़र आ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने तो यहां तक दावा किया है कि जो रूट सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. टीम इंडिया के पूर्व सिलेक्टर सबा करीम का भी मानना है कि जो रूट फिलहाल फेब 4 में सबसे आगे हैं.
जो रूट ने हाल ही में इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ी है और अब उनका पूरा फोकस अपनी बल्लेबाजी पर है. सबा करीम ने जो रूट के बारे में बात करते हुए कहा, ''अगर हम इंग्लैंड की बल्लेबाजी को देखते हैं तो जो रूट का नाम ही सबसे आगे आता है. टीम इंडिया में विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा, केएल राहुल और पंत जैसे खिलाड़ी हैं. लेकिन जो रूट के साथ ऐसा नहीं है. जो रूट ने अकेले दम पर इंग्लैंड के लिए मैच जीते हैं.''
रूट कर रहे हैं कमाल
सबा करीम ने आगे कहा, ''जो रूट पिछले दो सालों में फेब 4 के तीन खिलाड़ियों को बहुत पीछे छोड़ चुके हैं. हम मामले में जो रूट अब उनसे आगे नज़र आ रहे हैं. चाहे रन बनाने की बात हो या फिर तकनीक की जो रूट से बेहतर फिलहाल कोई नहीं है.''
बता दें कि जो रूट इंग्लैंड के दूसरे ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. जो रूट से पहले सिर्फ एलिस्टर कुक ही इंग्लैंड की ओर से टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. कुक ने 2018 में 12,472 रन बनाकर टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.''