INDvsENG: एक बार फिर चला रूट का बल्ला, 11 टेस्ट में लगाए 11 अर्द्धशतक
INDvsENG: एक बार फिर चला रूट का बल्ला, 11 टेस्ट में लगाए 11 अर्द्धशतक
नई दिल्ली /चेन्नई: भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 से पिछड़ने वाली इंग्लैंड की टीम ने चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जा रहे आखिरी और पांचवें टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
पहले दिन के जारी खेल में ओपनिंग जोड़ी के तौर पर कप्तान एलिस्टर कुक (10) और कीटन जेनिंग्स (1) कोई कमाल नहीं दिखा पाए और जल्द ही पवेलियन वापस लौट गए लेकिन शानदार फॉर्म में चल रहे इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज जोए रूट ने एक फिर से पारी को संभालते हुए उम्दा प्रर्दशन कर अर्द्धशतक जमाया.
भारत के खिलाफ रूट का यह 11वां अर्द्धशतक है. साल 2012 में अपने डेब्यू से लेकर अबतक भारत के खिलाफ रूट ने कुल 11 टेस्ट मैच खेले हैं और सभी मैच में उनके बल्ले से रन निकले हैं. यही वजह है की रूट ने भारत के खिलाफ खेलते हुए 11 टेस्ट मुकाबलों में 11 अर्द्धशतक लगाए हैं. जो रूट ने टीम इंडिया के खिलाफ हर टेस्ट में कम से कम एक बार अर्द्धशतक ज़रूर लगाया है.
रूट ने टीम इंडिया के खिलाफ खेलते हुए अबतक 11 मैचों के 18वीं इंनिंग्स में 73.06 की शानदार औसत के साथ 1096 रन बनाए हैं जिसमें उनका तीन शतक भी शामिल है. टीम इंडिया के खिलाफ रूट का सार्वधिक स्कोर नाबाद 154 रन का रहा हैं.
रूट ने अबतक कुल 53 टेस्ट मैच के 97 इंनिंग्स में 52.94 की औसत से 4588 रन अपने नाम किए हैं जिसमें उन्होंने 11 शतक और 27 अर्द्धशतक लगाए हैं.