England की टीम में होगी रूट, बेयरस्टो और स्टोक्स की वापसी, कोच ने किया चौंकाने वाला दावा
IND Vs ENG: जो रूट, जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स 2019 के वर्ल्ड कप फाइनल में आखिरी बार एक साथ इंग्लैंड के लिए वनडे मैच खेलते हुए दिखाई दिए थे.
India Vs England: इंग्लैंड और भारत के बीच 12 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है. इस सीरीज के साथ ही जो रूट (Joe Root), जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स (Ben Stokes) लिमिटिड ओवर्स फॉर्मेट में वापसी करेंगे. इंग्लैंड के सफेद गेंद के मुख्य कोच मैथ्यू मॉट ने खुलासा किया कि स्टोक्स, रूट और बेयरस्टो वनडे सीरीज खेलने को लेकर बेहद उत्साहित हैं.
इंग्लैंड की टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है. मोर्गन के संन्यास लेने के बाद अब इंग्लैंड लिमिटिड ओवर्स क्रिकेट में जोस बटलर की अगुवाई में खेलती हुई नज़र आएगी. वहीं जब से स्टोक्स ने रूट से टेस्ट कप्तान के रूप में पदभार संभाला है, इंग्लैंड ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में आक्रमणकारी क्रिकेट का एक नया ब्रांड खेलते हुए अब तक अपने सभी चार टेस्ट जीते हैं.
277, 299 और 296 का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड पर 3-0 से स्वीप के बाद एजबेस्टन में पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट में भारत के खिलाफ रिकॉर्ड 378 रनों का चेज के बाद पांच मैचों की श्रृंखला 2-2 से ड्रॉ कराया, जिसमें बेयरस्टो और रूट ने शानदार बल्लेबाजी की. टी20 सीरीज से ब्रेक के बाद ये तिकड़ी अब भारत के खिलाफ वनडे में खेलेगी.
आखिरी टी20 में मिली जीत
मॉट ने कहा, "एक जीत के बाद वनडे सीरीज में वापसी करना और भी बेहतर होगा. हम उन्हें उस ऊर्जा के साथ देखना चाहते हैं, जो उन्होंने टेस्ट सीरीज में दिखाया था. वे यहां वापस आने के लिए बिल्कुल उत्साहित हैं."
भारत से टी20 श्रृंखला हारने के बाद, इंग्लैंड सूर्यकुमार यादव के 117 रनों के जवाबी हमले से बचने में सफल रहा और ट्रेंट ब्रिज में अंतिम मैच 17 रन से जीता. लेकिन मॉट को सबसे ज्यादा खुशी इस बात से हुई कि कैसे इंग्लैंड के गेंदबाजों ने मैच के पिछले छोर पर भारत के 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करने से रोक दिया.
इंग्लैंड के कोच ने कहा, "जिस तरह से हमारे गेंदबाजों ने हिम्मत दिखाई, उससे मैं वास्तव में खुश था. यह वही है जिसके बारे में हम बात कर रहे हैं, दबाव में प्रदर्शन कर रहे हैं और मुझे लगता कि हम वास्तव में अच्छी तरह से रनों का बचाव करने में सफल रहे हैं."