Joe Root On Usman Khawaja: इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने सिडनी में खेले गए एशेज़ सीरीज़ के चौथे टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) को इतने लंबे समय से टीम में मौका न देने के क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) के फैसले पर हैरानी जताई है. साथ ही उन्होंने कहा कि वह एक अद्भुत खिलाड़ी हैं और उनमें क्रिकेट की महान समझ है.
बता दें कि ख्वाजा को एशेज़ सीरीज़ के पहले तीन टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था. लेकिन फिर ट्रेविस हेड के चोटिल होने पर उन्हें चौथे टेस्ट में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ के रूप में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. इस तरह लगभग ढाई साल बाद उनकी टेस्ट में वापसी हुई और ख्वाजा ने इसे यादगार बना दिया.
2019 के बाद से अपना पहला टेस्ट खेल रहे ख्वाजा ने सिडनी में चौथे टेस्ट के दोनों पारियों में शतक लगाया था. रूट ने बुधवार को सेन रेडियो के हवाले से कहा, "मैं हैरान था कि उनको सीरीज के शुरुआती मैचों में मौका नहीं दिया गया. व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता है कि वह एक अद्भुत खिलाड़ी हैं."
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ख्वाजा की 137 और 101 रनों की पारी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए होबार्ट में पांचवें और अंतिम टेस्ट में चयन के लिए सिरदर्द पैदा कर दिया है, जिसमें हेड कोरोना से ठीक होने के बाद उपलब्ध हैं. हेड ने पहले तीन टेस्ट मैचों में 62 की औसत से नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए 248 रन बनाए हैं और आखिरी टेस्ट में वापसी करने के लिए तैयार हैं.
अगर ख्वाजा और हेड दोनों को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है तो सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस को बाहर बैठना पड़ सकता है. हैरिस ने सीरीज़ में अब तक सिर्फ 30 की औसत से ही रन बनाए हैं.
बता दें कि ख्वाजा ने अपने टेस्ट करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए सात बार ओपनिंग की है, जिसमें उन्होंने 96.8 की औसत से 484 रन बनाए हैं. ऐसे में वह पांचवें और अंतिम टेस्ट में ओपनिंग भी कर सकते हैं.
Ind vs SA: वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी कोरोना वायरस से हुआ संक्रमित