IND vs ENG: जो रूट ने जो कर दिया वह अभी तक नहीं कर पाया कोई? पढ़ें सचिन को कैसे छोड़ दिया पीछे
India vs England: जो रूट भारत के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में 29 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने इस मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
![IND vs ENG: जो रूट ने जो कर दिया वह अभी तक नहीं कर पाया कोई? पढ़ें सचिन को कैसे छोड़ दिया पीछे Joe Root Most Test Runs India vs England surpassed Sachin Tendulkar Hyderabad IND vs ENG: जो रूट ने जो कर दिया वह अभी तक नहीं कर पाया कोई? पढ़ें सचिन को कैसे छोड़ दिया पीछे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/25/55428761c7b8b8859def0fe3c09f579f1706167683895344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs England: इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जो रूट भारत के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट की पहली पारी में 29 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन उन्होंने इससे पहले एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रूट भारत-इंग्लैंड टेस्ट में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. रूट ने टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट में 2555 रन बनाए हैं.
दरअसल भारत-इंग्लैंड के बीच सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन के नाम दर्ज पर था. लेकिन अब रूट ने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. सचिन ने 32 टेस्ट मैचों में 2535 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान 7 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं. सचिन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 193 रन रहा है. वहीं रूट ने 46 टेस्ट पारियों में 2555 रन बनाए हैं. उन्होंने 9 शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं. रूट भारत के खिलाफ दोहरा शतक भी लगा चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 218 रन है.
इस लिस्ट में सुनील गावस्कर तीसरे नंबर पर हैं. गावस्कर ने 38 मैचों में 2483 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान 4 शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं. एलिस्टर कुक चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 30 मैचों में 2431 रन बनाए हैं. विराट कोहली पांचवें नंबर पर हैं. कोहली ने 28 मैचों में 1991 रन बनाए हैं. कोहली ने इस दौरान 5 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं.
गौरतलब है कि रूट भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ियों की ओवर ऑल लिस्ट में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं. इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रिकी पोंटिंग भी टॉप पर हैं. पोंटिंग ने 29 मैचों में 2555 रन बनाए हैं. वहीं रूट ने 26 मैचों में 2555 रन बनाए हैं. रूट का ओवर ऑल रिकॉर्ड भी शानदार है. इस लिस्ट में कुक दूसरे नंबर पर हैं. क्लाइव लॉयड तीसरे नंबर पर हैं.
यह भी पढ़ें : IND vs ENG: हैदराबाद टेस्ट में 20 ओवरों में ही बदलनी पड़ गई गेंद, जानें क्यों अंपायर्स ने लिया यह फैसला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)