Most Runs in World Test Championship 2025: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट एक बड़ा कीर्तिमान रचने की कगार पर हैं. फिलहाल इंग्लैंड टीम, श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है. इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए रूट अगर 6 रन बना लेते हैं तो वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के यशस्वी जायसवाल के नाम है.
जायसवाल रह जाएंगे पीछे
तीसरा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 में खेला जाएगा और इसके मौजूदा संस्करण में यशस्वी जायसवाल ने 9 मैचों की 16 पारियों में 1,028 रन बनाए हैं. उन्होंने ये रन 68.53 के शानदार औसत से बनाए हैं. मगर अब इस लिस्ट में जो रूट पहले नंबर पर पहुंचने से केवल 6 रन दूर हैं. रूट के नाम अभी 14 मैचों की 23 पारियों में 1,023 रन हैं. यह भी एक गौर करने वाला तथ्य है कि 2023-2025 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जायसवाल और रूट ही अब तक एक हजार या उससे अधिक रन बना पाए हैं।
भारत कब खेलेगा अगली टेस्ट सीरीज
बता दें कि इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच अभी 2 टेस्ट मैच बाकी हैं, जिनमें जो रूट रनों के मामले में काफी आगे निकल सकते हैं. मगर भारत के युवा स्टार यशस्वी जायसवाल को सितंबर में आगे निकलने का मौका मिल सकता है. सितंबर में भारत, बांग्लादेश टीम की मेजबानी करेगा जिसमें यदि जायसवाल को खेलने का मौका मिलता है तो वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में दोबारा सबसे ज्यादा रन बनाने का तमगा हासिल कर सकते हैं. उसके बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और फिर इंग्लैंड से भी टेस्ट सीरीज खेलनी है.
जो रूट पहले ही रच चुके हैं इतिहास
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत साल 2019 में की गई थी. प्रत्येक टर्म में 2 साल तक टीम टेस्ट क्रिकेट खेलकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बने रहने का प्रयास करती हैं. इस चैंपियनशिप को शुरू हुए करीब 6 साल पूरे होने वाले हैं और अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज जो रूट ही हैं. WTC में जो रूट अब तक 56 मैचों में 4,598 रन बना चुके हैं. वहीं दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लबुशेन हैं, जिन्होंने अब तक 3,904 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 32 मैचों में 2,552 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: