IND Vs ENG: भारत के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में जो रूट का बल्ला बुरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मार्क बुचर ने जो रूट के फ्लॉप होने की वजह बयां की है. मार्क बुचर का कहना है कि जो रूट पर गेंदबाजी करने का अतिरिक्त भार पड़ा है इसलिए वो बल्ले से कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं. हालांकि जो रूट बीते एक दशक में इंग्लैंड के सबसे कामयाब बल्लेबाज हैं और उन्होंने 11 हजार से ज्यादा टेस्ट रन बनाए हैं.
एलिस्टर कुक के रिटायरमेंट के बाद से जो रूट इंग्लैंड के सबसे कामयाब बल्लेबाज हैं. 138 मैच खेलने के बाद रूट के बल्ले से करीब 50 के औसत से रन निकले हैं. लेकिन भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज की 6 पारियों में जो रूट के बल्ले से सिर्फ 12 के औसत से रन निकले हैं. इतना ही नहीं जो रूट इस सीरीज में एक भी अर्धशतक लगा पाने में कामयाब नहीं हो पाए हैं. हालांकि जो रूट बल्लेबाज होने के बावजूद इस सीरीज में 100 ओवर से ज्यादा गेंदबाजी कर चुके हैं.
स्टोक्स के पास नहीं हैं विकल्प
मार्क बुचर गेंदबाजी करने के प्रेशर को ही जो रूट के फेल होने की वजह मानते हैं. मार्क बुचर ने कहा, ''जो रूट फ्रंटलाइन स्पिनर की तरह काम कर रहे हैं. ऐसा होने की वजह से जो रूट पर काफी ज्यादा प्रेशर पड़ रहा है. यही वजह है कि जो उम्मीद जो रूट के बल्ले से की जाती है वह इस सीरीज में अभी तक पूरी होती हुई दिखाई नहीं दे रही है.''
बता दें कि इंग्लैंड के लिए भारत के खिलाफ सीरीज में लगातार समस्या बढ़ती जा रही है. पहले टेस्ट के बाद ही इंग्लैंड के स्टार स्पिनर चोटिल होने की वजह से बाहर हो गए. हार्टले को छोड़कर रेहान और शोएब अभी तक सीरीज में कोई छाप नहीं छोड़ पाए. कप्तान बेन स्टोक्स के पास रूट के अलावा और कोई स्पिन का विकल्प भी नहीं बचा है. सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाने के बाद इंग्लैंड ने दो मुकाबले गंवाए हैं. फिलहाल इंडिया इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. सीरीज का चौथा मैच 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा.