IND Vs ENG: इंग्लैंड के स्टार क्रिकेटर जो रूट ने बाकी बचे हुए तीन टेस्ट मैचों में रोहित शर्मा और विराट कोहली को रोके रखने का पूरा प्लान बना रखा है. भारत के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में जो रूट बल्लेबाजी के अलावा स्पिन गेंदबाजी के जरिए अहम भूमिका निभा रहे हैं. जो रूट ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक बताया है. हालांकि जो रूट का दावा है कि उनके पास विराट कोहली और रोहित शर्मा को रन बनाने से रोकने का तरीका है.


इंग्लैंड की कोशिश बाकी बचे हुए तीन टेस्ट मैचों में रोहित शर्मा और विराट कोहली को ज्यादा रन नहीं बनाने देने की है. इसके बारे में बात करते हुए जो रूट ने कहा, ''विराट कोहली और रोहित शर्मा कमाल के बल्लेबाज हैं. लेकिन हमारा पूरा फोकस उन्हें रोकने पर है. हमें पता है कि वो बैटिंग लाइनअप में सीनियर हैं और वो कितने बेहतरीन हो सकते हैं. ये दोनों खिलाड़ी भारत के लिए टेस्ट टीम में बड़ा रोल प्ले करते हैं.''


विराट कोहली की वापसी कंफर्म नहीं


जो रूट ने आगे कहा, ''आपकी पूरी कोशिश रहती है कि इनके विकेट जल्दी हासिल किए जाए. इन्हें आउट करके आप टॉप पर आ सकते हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के पास बड़ा स्कोर बनाने की क्षमता है. अगर आपसे चूक होती है तो फिर उसे भूनाने में रोहित शर्मा और विराट कोहली कोई कसर नहीं रहने देते. हमारे कोशिश होगी इन्हें जल्दी आउट किया जाए और सीरीज को अपने नाम कर पाएं.''


बता दें कि सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैचों में रोहित शर्मा उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने चार पारियों में 96 रन बनाए हैं. एक बार भी रोहित शर्मा के बल्ले से इस सीरीज में फिफ्टी नहीं निकलती है. वहीं विराट कोहली शुरुआती दो मैचों में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. तीसरे टेस्ट में विराट कोहली के खेलने पर तस्वीर साफ होना बाकी है. हालांकि अगर रोहित शर्मा फॉर्म में आते हैं और विराट कोहली की वापसी भी हो जाती है तो इंग्लैंड के लिए मुश्किल बढ़ना तय है.