List Of Big Players Who May Unsold In IPL Auction: आईपीएल ऑक्शन 2024 का आयोजन 19 दिसंबर को होना है. वहीं, इस ऑक्शन की मेजबानी दुबई करेगा. आईपीएल ऑक्शन से पहले सभी टीमों को अपनी रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी है. इसके लिए आखिरी तारीख 26 नवंबर है. यानि, इस तारीख तक सभी टीमों को अपनी रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट फाइनल करनी होगी. लेकिन इस ऑक्शन से पहले कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज किया जा सकता है. साथ ही ये खिलाड़ी ऑक्शन में अनसोल्ड रह सकते हैं, यानि कोई टीम बोली नहीं लगाएगी. इस फेहरिस्त में कई बड़े नाम शामल हैं.
जो रूट
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि राजस्थान रॉयल्स जो रूट को रिलीज कर सकती है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जो रूट को रिलीज कर दिया जाएगा. वहीं, अगर जो रूट ऑक्शन का हिस्सा होंगे तो शायद कोई टीम इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पर दांव नहीं खेंले, अगर ऐसा हुआ तो जो रूट ऑक्शन में अनसोल्ड रह सकते हैं.
सरफराज खान
दिल्ली कैपिटल्स ने सरफराज खान को रिलीज कर दिया है. इस तरह सरफराज खान ऑक्शन का हिस्सा होंगे. बहरहाल, अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या टीमें सरफराज खान में दिलचस्पी दिखाती हैं या नहीं... अगर टीमें सरफराज खान में दिलचस्पी नहीं दिखाएंगी तो यह युवा बल्लेबाज अनसोल्ड रह सकता है.
दासुन शनाका
श्रीलंकाई ऑलराउंडर दासुन शनाका गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि गुजरात टाइटंस दासुन शनाका को रिलीज कर सकती है. इसके बाद दासुन शनाका ऑक्शन में जाएंगे. अगर टीमें दासुन शनाका पर बोली नहीं लगाएगी तो यह ऑलराउंडर अनसोल्ड रह सकता है.
शाकिब अल हसन
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं. पिछले दिनों शाकिब अल हसन चोटिल हो गए थे. वहीं, अब कोलकाता नाइट राइडर्स शाकिब अल हसन को रिलीज कर सकती है. दरअसल, शाकिब अल हसन का हालिया प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. ऐसे में शाकिब अल हसन ऑक्शन में अनसोल्ड रह सकते हैं.
क्रिस जॉर्डन
पिछले सीजन मुंबई इंडियंस ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस जॉर्डन को बतौर रिप्लेसमेंट अपनी टीम के साथ जोड़ा था, लेकिन अब क्रिस जॉर्डन को रिलीज किया जा सकता है. इस तरह अगर ऑक्शन में क्रिस जॉर्डन को खरीददार नहीं मिला तो वह अनसोल्ड रह सकते हैं.
ये भी पढ़ें-