अगले साल इंग्लैंड में होने वाले विश्वकप को लेकर चर्चाएं और तैयारियों की सिलसिला तेज़ हो चला है. अब हाल ही में इंग्लैंड के शॉर्टर फॉर्मेट के कप्तान इओन मोर्गन ने कहा था कि अगर उनके बाहर जाने पर विश्वकप में टीम को फायदा होता है तो वो इसके लिए तैयार हैं.
इस पर इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट ने कहा कि उनकी राष्ट्रीय टीम के सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मोर्गन एक शानदार कप्तान हैं और उन्हें अपने आप को टीम से बाहर नहीं करना चाहिए.
मोर्गन ने हाल ही में कहा था कि अगर उनके बाहर जाने से टीम को अगले साल होने वाले विश्व कप में फायदा होता है तो वह अपने आप को बाहर करने के लिए तैयार हैं.
मोर्गन ने हाल ही में टीम में सकारात्मक बदलाव लाया है और वनडे में टीम को नंबर-1 रैंकिंग पर पहुंचा दिया है.
बीबीसी ने रूट के हवाले से लिखा, "मेरा मानना है कि उनके मैदान पर रहने से काफी फायदा होता है."
रूट से जब मोर्गन के बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मैं इससे हैरान नहीं हुआ. अगर मैं उनकी जगह होता तो मैं ऐसा नहीं करता क्योंकि वह टीम में काफी योगदान देते हैं, लेकिन जब उनका यह बयान आया तो मैं इससे हैरान नहीं था. वह इसी तरह के इंसान हैं."
रूट ने कहा, "व्यक्तिगत तौर पर कहूं तो उनका मैदान पर होना टीम को मजबूत बनाता है."
मोर्गन ने 2015 विश्व कप के बाद टीम की कमान संभाली थी. इंग्लैंड का पिछले विश्व कप में प्रदर्शन निराशाजनक रहा था, लेकिन मोर्गन के कप्तान बनने के बाद से टीम में काफी बदलाव आए हैं.