Virat Kohli & Steve Smith: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) का शानदार फॉर्म जारी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में जो रूट ने महज 115 बॉल पर अपनी सेंचुरी पूरी की. न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच ट्रेंट ब्रिज में खेला जा रहा है. इससे पहले लॉड्स टेस्ट में जो रूट ने नाबाद 115 रनों की पारी खेली थी. इस तरह यह रूट का लगातार दूसरा शतक है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट अब तक टेस्ट मैचों में 27 शतक लगा चुके हैं.


जो रूट ने कोहली और स्मिथ की बराबरी की


ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (Steve Smith) टेस्ट क्रिकेट में अब तक 27 शतक लगा चुके हैं. इस तरह जो रूट ने स्टीव स्मिथ की बराबरी ली है. वहीं, भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के नाम भी 27 टेस्ट शतक है. गौरतलब है कि विराट कोहली नवंबर 2019 में अपना आखिरी शतक लगाया था. जबकि स्टीव स्मिथ ने जनवरी 2021 में टेस्ट मैच  में आखिरी शतक लगाया था. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट पिछले 18 महीनों में 10 शतक लगा चुके हैं. जबकि पिछले 5 टेस्ट मैचों में रूट का यह चौथा शतक है.


10 हजार रन बनाने वाले दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज बने रूट


इससे पहले जो रूट ने लॉड्स टेस्ट में अपने टेस्ट करियर में 10 हजार रनों का आंकड़ा पार किया. दरअसल, जो रूट के इस शतक के बाद कई दिग्गजों का मानना है कि जो रूट आने वाले दिनों में महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक रनों का रिकार्ड तोड़ सकते हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम 200 टेस्ट मैचों में 15921 रन दर्ज है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट की उम्र महज 31 साल है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि यह इंग्लिश बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के टेस्ट रनों का रिकार्ड तोड़ सकते हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में जो रूट का फॉर्म कैसा रहता है.


ये भी पढ़ें-


Yuvraj Singh: युवराज सिंह समेत वह 5 भारतीय खिलाड़ी जिस पर फिल्म बननी चाहिए, जानिए वजह


Sachin Tendulkar: पूर्व भारतीय कप्तान का बड़ा बयान, कहा- सचिन, द्रविड़ और अजहरूद्दीन जैसे खिलाड़ियों से मेरी तुलना नहीं