एक्सप्लोरर
Advertisement
जो रूट ने टेस्ट में जड़ा अपना तीसरा दोहरा शतक, इंग्लैंड को पहुंचाया 24-2 से सीधे 458-7
ये रूट का टेस्ट में तीसरा दोहरा शतक है. इससे पहले वो साल 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ 254 और श्रीलंका के खिलाफ साल 2014 में लॉर्ड्स के मैदान पर 200 रनों की पारी खेल चुके हैं.
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना तीसरा दोहरा शतक जड़ा. इस दौरान उनकी इस बल्लेबाजी से इंग्लैंड का स्कोर पहले इनिंग्स में 476 तक पहुंच गया. रूट ने 226 रनों की पारी खेली और इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली. रूट ने छठवें विकेट की साझेदारी के लिए 193 रनों की साझेदारी की. इस दौरान उन्होंने ऑली पॉप के साथ साझेदारी की तो वहीं तीसरे विकेट के लिए रोरी बर्न्स के साथ 177 रनों की साझेदारी.
ये रूट का टेस्ट में तीसरा दोहरा शतक है. इससे पहले वो साल 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ 254 और श्रीलंका के खिलाफ साल 2014 में लॉर्ड्स के मैदान पर 200 रनों की पारी खेल चुके हैं. रूट ने तीन दोहरे शतक के साथ केविन पीटरसन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली लेकिन वो अभी भी वॉल्टर हैमंड और एलेस्टर कुक से पीछे चल रहे हैं जिनके नाम 5 दोहरे शतक है.
28 साल का ये खिलाड़ी जब बल्लेबाजी करने आया तो इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट पर 24 रन था. लेकिन अपनी बल्लेबाजी की मदद से इस खिलाड़ी ने इस स्कोर को 7 विकेट पर 458 पहुंचा दिया. इस दौरान रूट ने 441 गेंदों का सामना किया. रूट चाय से आधे घंटे पहले पवेलियन लौट गए. न्यूजीलैंड के खिलाफ एक कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन जो रूट- 226 सचिन तेंदुलकर- 217 विराट कोहली- 211 एलन बॉर्डर- 205 हनीफ मोहम्मद- 203 क्रिस गेल- 197💥 Third double ton in Tests for Joe Root 💥 Looks like the England captain has got his rhythm back!#NZvENG pic.twitter.com/pV2RlCB08o
— ICC (@ICC) December 2, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement