ये रूट का टेस्ट में तीसरा दोहरा शतक है. इससे पहले वो साल 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ 254 और श्रीलंका के खिलाफ साल 2014 में लॉर्ड्स के मैदान पर 200 रनों की पारी खेल चुके हैं. रूट ने तीन दोहरे शतक के साथ केविन पीटरसन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली लेकिन वो अभी भी वॉल्टर हैमंड और एलेस्टर कुक से पीछे चल रहे हैं जिनके नाम 5 दोहरे शतक है.
28 साल का ये खिलाड़ी जब बल्लेबाजी करने आया तो इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट पर 24 रन था. लेकिन अपनी बल्लेबाजी की मदद से इस खिलाड़ी ने इस स्कोर को 7 विकेट पर 458 पहुंचा दिया. इस दौरान रूट ने 441 गेंदों का सामना किया. रूट चाय से आधे घंटे पहले पवेलियन लौट गए.
न्यूजीलैंड के खिलाफ एक कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन
जो रूट- 226
सचिन तेंदुलकर- 217
विराट कोहली- 211
एलन बॉर्डर- 205
हनीफ मोहम्मद- 203
क्रिस गेल- 197