Joe Root vs Ravindra Jadeja: हैदराबाद टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट का बल्ला खामोश रहा. जो रूट 60 गेंदों पर 29 रन बनाकर चलते बने. इंग्लैंड के इस दिग्गज बल्लेबाज को रवीन्द्र जडेजा ने अपना शिकार बनाया. दरअसल, आंकड़ें बताते हैं कि रवीन्द्र जडेजा के खिलाफ जो रूट फ्लाप होते रहे हैं. अब तक रवीन्द्र जडेजा ने जो रूट को रिकॉर्ड 9 बार पवैलियन का रास्ता दिखाया है. रवीन्द्र जडेजा से अधिक बार किसी अन्य स्पिनर ने जो रूट को आउट नहीं किया है.


इन गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा बार जो रूट को किया है आउट...


वहीं, इस फेहरिस्त में रवीन्द्र जडेजा के बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन हैं. नाथन लियोन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में जो रूट को 8 बार आउट किया है. जबकि तीसरे नंबर पर फिर भारतीय स्पिनर रवि अश्विन हैं. रवि अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड के इस दिग्गज बल्लेबाज को 7 बार अपना शिकार बनाया है. हैदराबाद टेस्ट की पहली पारी में रवीन्द्र जडेजा की गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने जो रूट का कैच लपका.


हैदराबाद में लड़खड़ाई अंग्रेजों की पारी...


भारत-इंग्लैंड पहले टेस्ट की बात करें तो बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड का स्कोर 8 विकेट पर 195 रन है. इस वक्त इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और मार्क वुड क्रीज पर हैं. अब तक इस पारी में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा स्कोर विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने बनाए. जॉनी बेयरस्टो ने 58 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेली. वहीं, भारत के लिए रवीन्द्र जडेजा सबसे कामयाब गेंदबाज रहे हैं. अब तक रवीन्द्र जडेजा को 3 कामयाबी मिली है. इसके अलावा रवि अश्विन और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट झटके. जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट अपने नाम किया है.


ये भी पढ़ें-


Australian Open 2024: रोहन बोपन्ना-मैथ्यू एबडेन की जोड़ी फाइनल में पहुंची, सेमीफाइनल में टॉमस मख़ाच और जैंग ज़िझेन को हराया


Mary Kom: मैरी कॉम ने रिटायरमेंट की खबरों को किया खारिज, कहा- मेरी बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया