ICC Test Cricketer of the Year 2021: इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट (Joe Root) को साल 2021 का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर चुना गया है. पिछले साल टेस्ट मैचों में एक के बाद एक खेली गई अपनी दमदार पारियों की बदौलत जो रूट को यह खास सम्मान हासिल हुआ है. जो रूट ने बीते साल टेस्ट क्रिकेट में 1700 से ज्यादा रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वे महज तीसरे बल्लेबाज हैं. इस मामले में उनसे आगे केवल पाकिस्तान के मोहम्मद युसूफ और वेस्टइंडीज के सर विवियन रिचर्ड्स हैं.
जो रूट ने बीते साल घरेलू मैदानों से लेकर एशिया की स्पिन गेंदबाजी को मदद देने वाली पिचों तक में खूब रन बटोरे. श्रीलंका के खिलाफ गाले टेस्ट और भारत के खिलाफ चेन्नई में खेली गई उनकी शानदार पारियां लंबे समय तक याद की जाएंगी. चेन्नई में उन्होंने भारत की तेज और स्पिन गेंदबाजी आक्रमण के सामने 218 रन की शानदार पारी खेली थी. उनकी इस पारी की बदौलत चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले ही मुकाबले में मेहमान टीम को 227 रन की विशाल जीत हासिल हुई थी. इसके बाद पूरी सीरीज में उन्होंने एक के बाद एक लाजवाब पारियां खेलीं. श्रीलंका के खिलाफ भी उनका यह फॉर्म जारी रहा.
जो रूट ने साल 2021 में कुल 15 टेस्ट मैच खेले. इनमें उन्होंने 6 शानदार शतक के साथ 1708 रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट में पिछले साल उनके प्रदर्शन के आसपास दूर-दूर तक कोई खिलाड़ी नहीं था.
टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन के करीब हैं जो रूट
जो रूट का हमेशा से टेस्ट क्रिकेट पर ज्यादा फोकस रहा है. वे अब तक 114 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इनमें उन्होंने 49.23 की औसत से 9600 रन बनाए हैं. वे टेस्ट क्रिकेट में अब तक 23 शतक और 53 अर्धशतक जड़ चुके हैं.