Joe Root: इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स के बाद पूर्व कप्तान जो रूट ने भी IPL नहीं खेलने का फैसला किया है. उन्होंने यह फैसला IPL 2024 के लिए रिटेंशन लिस्ट की डेडलाइन से ठीक पहले लिया है. बता दें कि वह राजस्थान रॉयल्स की स्क्वाड का हिस्सा थे. पिछले सीजन में ही उन्होंने अपना आईपीएल डेब्यू किया था.


IPL 2023 के लिए हुए ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने जो रूट को एक करोड़ रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. हालांकि उन्हें पिछले सीजन में महज तीन मुकाबले खेलने का ही मौका मिला. इन तीन मैचों में उन्होंने 15 गेंदों का सामना किया और कुल 10 रन बनाए.


कुमार संगाकारा ने क्या कहा?
राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट डायरेक्टर कुमार संगाकारा ने जो रूट के इस फैसले की जानकारी देते हुए एक बयान जारी किया. उन्होंने बताया, 'खिलाड़ियों के रिटेंशन को लेकर हो रहे मंथन के बीच जो रूट ने हमें जानकारी दी कि वह अगले आईपीएल सीजन में हिस्सा नहीं लेंगे. हम उनके इस फैसले का सम्मान करते हैं. वह हमारे साथ बेहद कम वक्त के लिए रहे. लेकिन इस दौरान उन्होंने फ्रेंचाइजी और खिलाड़ियों में एक सकारात्मक माहौल बनाया. हम उनकी ऊर्जा की कमी महसूस करेंगे.'


रॉयल्स ने और क्या खास लिखा?
राजस्थान रॉयल्स की ओर से जो रूट को भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए लिखा गया, '32 वर्षीय रूट राजस्थान रॉयल्स की स्क्वाड में गहराई और अनुभव लाए. ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल और रियान पराग जैसे युवा खिलाड़ियों ने रूट के अनुभव से बहुत कुछ सीखा. साथी खिलाड़ी जोस बटलर और युजवेंद्र चहल के साथ उनकी बॉन्डिंग राजस्थान रॉयल्स के साथ उनके बिताए समय की सबसे अहम यादें रहेंगी.'




देवदत्त पडीक्कल भी नहीं होंगे रॉयल्स का हिस्सा
राजस्थान रॉयल्स के लिए अगले सीजन की तैयारी के लिहाज से यह दूसरा बड़ा अपडेट था. इससे पहले यह फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजायंट्स के साथ एक ट्रेड भी कर चुकी है. इसमें उसने देवदत्त पडीक्कल और आवेश खान की अदला-बदली की थी.


यह भी पढ़ें...


IND vs AUS 2nd T20I: तिरुवनंतपुरम में कितना अहम होगा टॉस? पिच के मिजाज और मैदान के आंकड़ों से मिलेगा जवाब