जोफ्रा आर्चर और कैमरून ग्रीन शॉर्टलिस्ट नहीं, IPL 2025 की नीलामी से कई बड़े दिग्गज बाहर; लिस्ट करेगी हैरान
IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 की नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होनी है. इस बार की ऑक्शन में कई बड़े नाम नहीं दिखाई देंगे.
No Jofra Archer and Cameron Green Shortlisted IPL 2025 Mega Auction Full Players List: आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में अब ज्यादा दिन नहीं रह गए हैं. 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी होनी है. इस बार की नीलामी के लिए कुल 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से अब 574 खिलाड़ी ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट हुए हैं. आईपीएल ने जब शॉर्टलिस्ट खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की तो हर कोई हैरान रह गया. दरअसल, शॉर्टलिस्ट प्लेयर्स की सूची में कई बड़े नाम नहीं हैं.
इंग्लैंड के तूफानी तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं हुए हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन भी शॉर्टलिस्ट सूची में नहीं हैं. इसी तरह भारत के अमित मिश्रा, इंग्लैंड के जेसन रॉय और क्रिस वोक्स व यूएसए के सौरभ नेत्रावलकर मेगा ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं हुए हैं.
1- जोफ्रा आर्चर
इंग्लैंड के तूफानी गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को आईपीएल 2023 की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने चोटिल होने के बावजूद खरीदा था. आर्चर आईपीएल 2023 में सिर्फ पांच मैच ही खेल सके थे. वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके और चोटिल होने की वजह आईपीएल 2024 में हिस्सा नहीं ले सके. यह तेज गेंदबाज कई बार चोटिल हो चुका है. इस बार आर्चर को नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट ही नहीं किया गया है.
2- बेन स्टोक्स
इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी आईपीएल 2025 की नीलामी में नहीं दिखेंगे. हालांकि, स्टोक्स ने आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया था.
3- कैमरून ग्रीन
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन भी आईपीएल 2025 की नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं हुए हैं. हालांकि, खबरों की मानें तो ग्रीन पूरी तरह फिट नहीं हैं, और इसी वजह से उन्हें शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया है. दरअसल, ग्रीन को फिट होने में करीब 6 महीने लगेंगे. इसी वजह से उन्हें किसी भी टीम ने शॉर्टलिस्ट नहीं किया.
4- अमित मिश्रा
भारत के अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा भी इस बार की नीलामी में नहीं दिखाई देंगे. वह पिछले सीजन तक लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे, लेकिन आईपीएल 2025 की नीलामी के लिए उन्हें शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया है.
5- जेसन रॉय
इंग्लैंड के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय कई बार नीलामी में बिके, लेकिन फिर वह अपना नाम वापस ले लेते थे. इस बार रॉय को मेगा ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया है. बताया जाता है कि रॉय ऊंची कीमत में न बिकने की वजह से आईपीएल में नहीं खेलते थे.
6- सौरभ नेत्रावलकर
भारतीय मूल के सौरभ नेत्रावलकर की चर्चा 2024 टी20 विश्व कप के बाद से लगातार हो रही थी. सौरभ नेत्रावलकर ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी की थी. तब माना जा रहा था कि उन्हें इस बार की नीलामी में मोटी रकम में खरीदा जा सकता है, लेकिन सौरभ नेत्रावलकर को आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया है.
7- क्रिस वोक्स
इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स भी आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में नहीं दिखाई देंगे. वोक्स को किसी भी टीम ने शॉर्टलिस्ट नहीं किया है. माना जा रहा है कि वोक्स ने अपना बेस प्राइज ज्यादा रखा था. इसी वजह से वह नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं हुए.