Jofra Archer Record: इंग्लैंड ने तीसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को 59 रनों से हरा दिया. इंग्लैंड की जीत के हीरो तेज गेंदबाज जोफ्रा ऑर्चर रहे. इस तेज गेंदबाज ने 9.1 ओवर में 40 रन देकर 6 विकेट झटके. साथ ही जोफ्रा ऑर्चर ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. दरअसल, इंग्लैंड ने तेज गेंदबाज ने पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम का 30 साल पुराना रिकार्ड तोड़ दिया है. वह साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर मेजबान टीम के खिलाफ वनडे मैच में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम के नाम था.


जोफ्रा आर्चर ने वसीम अकरम को पीछे छोड़ा


वसीम अकरम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 1993 में 5 विकेट झटके थे. इस मैच में उन्होंने 6.1 ओवर में 16 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किया था. वहीं, अब जोफ्रा आर्चर ने 9.1 ओवर में 40 रन देकर 6 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया. इस फेहरिस्त में भारतीय स्पिनर युजवेन्द्र चहल तीसरे नंबर पर हैं. भारतीय स्पिनर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2018 में 22 रन देकर 5 विकेट लिए थे. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह मैच सेंचुरियन में खेला गया था.


फेहरिस्त में ये बड़े नाम हैं शामिल...


साउथ अफ्रीका में मेजबान टीम के खिलाफ सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ियों की सूची में जोफ्रा आर्चर, वसीम अकरम और युजवेन्द्र चहल के बाद इंग्लैंड के जिम्मी एंडरसन चौथे नंबर पर हैं. जिम्मी एंडरसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2009 में 23 रन देकर 5 मेजबान खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया था. इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच इस मैच में जिम्मी एंडरसन ने 3 मेडन ओवर फेंके थे. इसके अलावा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार युनूस इस फेहरिस्त में पांचवें नंबर पर हैं. वकार युनूस ने साल 1993 में मेजबान साउथ अफ्रीका के खिलाफ डरबन में 25 रन देकर 5 बल्लेबाजों को पवैलियन का रास्ता दिखाया था.


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह का फिटनेस अपडेट सामने आया, टेस्ट सीरीज का बन सकते हैं हिस्सा


IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा को मिली हरी झंडी, पास किया फिटनेस टेस्ट