जब जोफ्रा आर्चर को लगा था चोट की वजह से खत्म हो गया है उनका क्रिकेट करियर
जोफ्रा आर्चर ने पिछले साल इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था. आर्चर को आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की वजह से राष्ट्रीय टीम में जगह मिली.
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद पिछले साल नेशनल टीम में जगह बनाई थी. हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने एक साल के छोटे से करियर में ही आर्चर कई बार चोटिल हो चुके हैं. लॉकडाउन के दौरान आर्चर ने अपने बुरे वक्त को याद करते हुए कहा कि कमर दर्द की वजह से उन्हें दो साल तक खेल के मैदान से दूर रहना पड़ा था. इतना ही नहीं आर्चर के डॉक्टर्स को लगा था कि वह अब दोबारा क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे.
आर्चर वेस्टइंडीज अंडर-19 टीम में जगह बनाने के बाद चोटिल हो गये थे. इसके बाद वह 2015 में इंग्लैंड में आकर बस गये थे. इस तेज गेंदबाज ने कहा, ''ईमानदारी से कहूं तो वह बुरा दौर था. मैंने दो साल क्रिकेट के बिना बिताये थे.''
उन्होंने कहा, ''मैं युवा था और खेलना चाहता था. ऐसे में आप अपने युवा होने का पूरा फायदा उठाना चाहते हो क्योंकि अगर आप 20, 21 या यहां तक कि 25 साल के हो जाते हैं और किस्मत साथ नहीं देती तो तब भी आप मौके का इंतजार कर रहे होते हो.''
पिछले साल इंग्लैंड की विश्व कप जीत में सुपर ओवर करने वाले आर्चर ने कहा कि तब वह निराश हो गये थे जब डॉक्टर्स ने उनसे कहा कि हो सकता कि वह आगे क्रिकेट नहीं खेल पाएं. उन्होंने कहा, ''ऐसा लगा कि जैसे मैंने अपने गोल्डन डेज गंवा दिये हों. डॉक्टर्स ने मुझसे कहा कि अगर उन्हें सुधार नजर नहीं आता है तो हो सकता है कि मैं आगे क्लब क्रिकेट भी नहीं खेल पाऊं. मुझे वह दिन अब भी याद है. मैं निराश था.''
हालांकि डॉक्टर्स की सलाह मानते हुए आर्चर ने आराम करने का फैसला किया. आर्चर ने एक वक्त तय कर लिया था कि वह दोबारा यूनिवर्सिटी जाकर पढ़ाई करेंगे और किसी दूसरे क्षेत्र में करियर बनाएंगे. लेकिन वो दोबारा क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने में कामयाब रहे.
पीसीबी उठाने जा रहा है बड़ा कदम, वहाब, आमिर समेत इन दिग्गज खिलाड़ियों की इसलिए होगी छुट्टी