ENG vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड के लिए अच्छी खबर! वापसी के लिए तैयार है यह घातक तेज गेंदबाज
Jofra Archer Comeback: आज इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 4 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. इस मैच में जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे.
![ENG vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड के लिए अच्छी खबर! वापसी के लिए तैयार है यह घातक तेज गेंदबाज Jofra Archer Comeback In Cricket ENG vs PAK Series T20 World Cup 2024 Latest Sports News ENG vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड के लिए अच्छी खबर! वापसी के लिए तैयार है यह घातक तेज गेंदबाज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/22/f1df1d289de97883b338513c5eec48d71716356368278428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jofra Archer: टी20 वर्ल्ड कप से पहले बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर क्रिकेट मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जोफ्रा आर्चर पूरी तरह चोट से रिकवरी कर चुके हैं. आज इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 4 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. इस मैच में जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे. यह तेज गेंदबाज तकरीबन 1 साल बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी कर रहा है. इससे पहले जोफ्रा आर्चर मार्च 2024 में आखिरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट खेले थे.
पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच में होंगे इंग्लैंड का हिस्सा...
जोफ्रा आर्चर के फिटनेस पर सवाल बना हुआ था, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच से पहले इंग्लैंड के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. टी20 वर्ल्ड कप से पहले जोफ्रा आर्चर का फिट हो जाना इंग्लैंड के लिए राहतभरी खबर है. आज इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 4 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाना है. दोनों टीमें हैडिंग्ले लीड्स के मैदान पर आमने-सामने होगी. इस मैच से जोफ्रा आर्चर क्रिकेट मैदान पर वापसी कर रहे हैं. भारतीय समयनुसार इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला रात 11 बजे शुरू होगा.
ऐसा रहा है जोफ्रा आर्चर का करियर
जोफ्रा आर्चर के करियर पर नजल डालें तो इस तेज गेंदबाज ने 13 टेस्ट मैचों के अलावा 21 वनडे और 15 टी20 मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है. इस तेज गेंदबाज ने 13 टेस्ट मैचों में 31.05 की एवरेज से विपक्षी टीम के 42 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. जबकि वनडे फॉर्मेट में जोफ्रा आर्चर ने 24.67 की एवरेज से 42 बल्लेबाजों को आउट किया है. वहीं, इंग्लैंड के लिए टी20 मैचों में 7.66 की इकॉनमी और 24.67 की एवरेज से 18 विकेट झटके हैं. इसके अलावा जोफ्रा आर्चर आईपीएल में 40 मैच खेल चुके हैं. आईपीएल मैचों में जोफ्रा आर्चर के नाम 7.43 की इकॉनमी और 24.4 की एवरेज से 48 विकेट दर्ज है.
ये भी पढ़ें-
KKR vs SRH: फाइनल में पहुंचने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर बोले- आज का दिन...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)