Jofra Archer: मुंबई इंडियंस को IPL 2023 सीजन शुरू होने से पहले मिली बड़ी खुशखबरी, फिट हुआ मैच विनर गेंदबाज
ENG Vs SA: जोफ्रा आर्चर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में 9.1 ओवरों की अपनी गेंदबाजी में 6 विकेट हासिल करने के साथ टीम को सीरीज में क्लीन स्वीप से भी बचाया.
![Jofra Archer: मुंबई इंडियंस को IPL 2023 सीजन शुरू होने से पहले मिली बड़ी खुशखबरी, फिट हुआ मैच विनर गेंदबाज jofra archer completely fit to play ipl season 16 announces his comeback with 6 wicket haul Jofra Archer: मुंबई इंडियंस को IPL 2023 सीजन शुरू होने से पहले मिली बड़ी खुशखबरी, फिट हुआ मैच विनर गेंदबाज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/31/c03a7f3ed9cd23beb6c7673afd49ad771672466295375300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2023, Jofra Archer: साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच में खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज भले ही मेजबान टीम ने 2-1 से अपने नाम की लेकिन सीरीज के तीसरे मुकाबले में जोफ्रा आर्चर ने 6 विकेट हासिल करने के साथ वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी धमाकेदार वापसी के संकेत दिए हैं. उनके इस मैच विनिंग प्रदर्शन को देखने को बाद मुंबई इंडियंस की टीम को भी काफी राहत मिली होगी.
इस सीरीज के पहले 2 मुकाबलों में हार के बाद इंग्लैंड टीम पर क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा था. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने कप्तान जोस बटलर और डेविड मलान की शतकीय पारियों की बदौलत 346 रन बनाए थे. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम को जोफ्रा आर्चर की शानदार गेंदबाजी का सामना करना पड़ा.
सीरीज के पहले वनडे में 1 विकेट हासिल करने के बाद जोफ्रा आर्चर को दूसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था. इसके बाद तीसरे मुकाबले में वापसी करने के साथ जोफ्रा ने सभी को अपनी उसी पुरानी गेंदबाजी की धार को दिखाया. जोफ्रा ने इस मैच में 9.1 ओवर की गेंदबाजी में कुल 6 विकेट अपने नाम किए.
लंबे समय के बाद वापसी करना आसान नहीं होता है
6 विकेट हासिल करने के बाद जोफ्रा आर्चर ने कहा कि काफी लंबे समय के बाद वापसी करना आसान नहीं होता. जब आप खेलना शुरू करते हैं उसी के बाद आपको पता चलता है कि आप लगातार सुधार करते जा रहे हैं.
आईपीएल के पिछले सीजन में जोफ्रा आर्चर चोटिल होने की वजह से नहीं खेल सके थे और उसके बाद आईपीएल 2023 सीजन के शुरू होने से पहले उनकी फिटनेस को लेकर भी मुंबई इंडियंस काफी चिंतित थी. हालांकि अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में जोफ्रा ने अपनी शानदार गेंदबाजी से खुद की फिटनेस का प्रमाण देने के साथ मुंबई इंडियंस को भी राहत भरी खबर दी है.
ये भी पढ़े...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)