Jofra Archer: इंग्लैंड के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) लंबे वक़्त से चोटिल हैं. आर्चर को टीम से बाहर हुए एक साल से अधिक समय हो गया है. आर्चर ने इंजरी के चलते कई अहम क्रिकेट टूर्नामेंट मिस किए हैं. अब खबर सामने आई है कि आर्चर जनवरी 2023 तक वापसी कर सकते हैं. इंग्लैंड अगले साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षिय सीरीज़ खेलेगी. आर्चर इसी सीरीज़ के ज़रिए टीम में वापसी कर सकते हैं.


जनवरी में होगा वापसी


टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आर्चर जनवरी में इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे. आर्चर को कई इंजरी ने अपनी गिरफ्त में रखा हुआ है, जिसके चलते उनका वापस आना मुश्किल हो रहा है. बता दें कि 27 जनवरी, 2023 से लेकर 1 फरवरी तक अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेली जानी है.


मुंबई इंडियंस के लिए भी होगी खुशी


आर्चर की वापसी इंग्लैंड टीम के अलावा मुंबई इंडियंस के लिए बड़ी खुशी की बात होगी. आर्चर को मुंबई ने साल 2022 के मेगा ऑक्शन में 8 करोड़ रूपए की मोटी कीमत देकर खरीदा था. अपनी इंजरी के चलते वो पूरे सीज़न बाहर रहे थे. हालांकि, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई को इस बात का बखूबी पता था. ऐसे में अगले साल होने वाले आईपीएल में वो मुंबई की तरफ से खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.


अब तक ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर


आर्चर ने अब तक इंग्लैंड के लिए कुल 13 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 42 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं, 17 वनडे मैच खेलते हुए 24 की औसत से 30 विकेट लिए हैं. इसके अलावा उन्होंने 12 टी20 इंटरनेशनल खेलते हुए 7.89 की इकॉनमी से रन खर्च कर 14 विकेट चटकाए हैं.


 


 


ये भी पढ़ें...


T20 World Cup: ‘विराट कोहली आपको प्रेशर की स्थिति से निपटना सिखा सकते हैं’, ऋषभ पंत ने की किंग कोहली की जमकर तारीफ


MCA Elections: मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव में साथ आए बीजेपी, एनसीपी और शिवसेना के दोनों गुट