IND vs NZ: गजब! जोफ्रा आर्चर ने 10 साल पहले कर दी थी भारत के 46 रनों पर ऑलआउट होने की भविष्यवाणी, खूब वायरल हो रहा ट्वीट
Jofra Archer: आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत के सबसे कम टेस्ट स्कोर के बारे में जोफ्रा आर्चर ने तकरीबन 10 साल पहले भविष्यवाणी कर दी थी. जोफ्रा आर्चर ने 21 नवंबर 2014 को ट्वीट किया था.
Jofra Archer Viral Tweet: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट बेंगलुरु में खेला जा रहा है. इस टेस्ट के पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया, लेकिन दूसरे दिन कीवी गेंदबाजों का कहर देखने को मिला. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया महज 46 रनों ढ़ेर हो गई. यह भारत का अपने घरेलू सरजमीं पर टेस्ट मैचों में सबसे कम स्कोर है. न्यूजीलैंड के लिए मैच हेनरी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. इसके अलावा विलियम ओरूके को 4 कामयाबी मिली. जबकि टिम साउथी ने 1 विकेट अपने नाम किया.
जोफ्रा आर्चर ने तकरीबन 10 साल पहले कर दी थी भविष्यवाणी...
वहीं, अब सोशल मीडिया पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का तकरीबन 10 साल पुराना ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत के सबसे कम टेस्ट स्कोर के बारे में जोफ्रा आर्चर ने तकरीबन 10 साल पहले भविष्यवाणी कर दी थी. जोफ्रा आर्चर ने 21 नवंबर 2014 को ट्वीट किया था. इस तेज गेंदबाज ने अपने ट्वीट में कहा है कि भारत का न्यूनतम टेस्ट स्कोर घरेलू सरजमीं पर महज 46 रन होगा. आज तकरीबन 10 साल बाद जोफ्रा आर्चर की बात सही साबित हो गई. भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में महज 46 रनों पर सिमट गई. अब सोशल मीडिया पर जोफ्रा आर्चर का पुराना ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
46
— Jofra Archer (@JofraArcher) November 21, 2014
बताते चलें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट बेंगलुरु में खेला जा रहा है. इस टेस्ट के पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया, लेकिन दूसरे दिन कीवी गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने सरेंडर कर दिया. भारत की पहली पारी महज 46 रनों पर सिमट गई. न्यूजीलैंड के लिए मैच हेनरी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. इसके अलावा विलियम ओरूके को 4 कामयाबी मिली. भारत के 5 बल्लेबाज जीरो पर पवैलियन लौट गए. जबकि टीम इंडिया के 10 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके.
ये भी पढ़ें-