Jofra Archer Injury: चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं जोफ्रा आर्चर, अब क्रिकेट मैदान पर धमाल मचाने को बेताब
Jofra Archer fully recovered: इंग्लैंड के पेसर जोफ्रा आर्चर चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं. वह इन दिनों इंग्लैंड लॉयंस की तरफ से टेस्ट टीम के खिलाफ अबू धाबी में तीन दिवसीय मैच में शिरकत कर रहे हैं.
Jofra Archer Fully Back From Injury: इंग्लैंड के तूफानी गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोट से पूरी तरह उबर गए हैं. वह संयुक अरब अमीरात के अबू धाबी में इंग्लैंड लॉयंस की तरफ से इंग्लैंड की टेस्ट टीम के विरुद्ध तीन दिवसीय मैच में शिरकत कर रहे हैं. मुकाबले में गेंदबाजी करने के बाद जोफ्रा ने कहा, मैं अपनी लंबी चोट से पूरी तरह उबर चुका हूं. अब वह इंग्लैंड की टेस्ट टीम में वापसी करने पर विचार कर रहे हैं.
मार्च 2021 से नहीं खेला अंतरराष्ट्रीय मैच
जोफ्रा आर्चर करीब 20 महीने से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच मार्च 2021 को खेला था. उसके बाद उनकी कोहनी में चोट लग गई. इस दौरान उनके पीठ के निचले हिस्से में फ्रैक्चर भी हो गया. बीते साल दिसंबर में उन्होंने अपनी कोहनी की दूसरी सर्जरी कराई थी. जिसके चलते उन्हें लंबे समय तक क्रिकेट मैदान से बाहर रहना पड़ा. इंग्लैंड की टेस्ट टीम के खिलाफ बुधवार को उन्होंने 9 ओवर की गेंदबाजी की. इसके अलावा दूसरे दिन उन्होंने 39 रन भी बनाए.
चोट से उबर चुका हूं
समाचार एजेंसी रॉयटर से बात करते हुए जोफ्रा आर्चर ने कहा, कल का दिन मेरे लिए वास्तव में बहुत बड़ा था. 27 वर्षीय इस गेंदबाज के मुताबिक, एक छोट दिन फिर भी बड़ा दिन है. मैं चोट से पूरी तरह उबर चुका हूं. आर्चर ने कहा, उनका लक्ष्य टेस्ट टीम में वापसी करना है लेकिन वह जल्दबाजी नहीं करेंगे. उनके मुताबिक, जाहिर है कि टेस्ट टीम में वापस आना मेरी पहली प्राथमिकता है, लेकिन जितना संभव हो उतने सुरक्षित रूप से वहां वापस आना है.
इस दौरान उन्होंने आगे कहा, मैं कुछ महीनों को ज्यादा गंभीरता से लेना चाहता हूं. शायद रिहैब की तुलना में अधिक गंभीर. क्योंकि अगर एक बार यह चरण सही हो जाता है तो यह मुझे अगले तीन-चार साल तक चोट मुक्त कर सकता है. जोफ्रा के मुताबिक,, मैं प्रत्येक गेम में खेलना चाहता हूं. लेकिन मुझे नहीं लगता फीजियो इसकी इजाजत देंगे. हमारी टीम काफी बहुत मजबूत है मैं पूरे साल सभी फॉर्मेट खेल सकता हूं.
यह भी पढ़ें:
IND vs NZ: आर अश्विन ने किया संजू सैमसन का समर्थन, कहा – ‘मैं चाहता हूं उन्हें पूरा मौका मिले’
IND vs NZ: श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड की धरती पर बनाया खास रिकॉर्ड, एमएस धोनी को पीछे छोड़ा