Jofra Archer Comeback: इंग्लैंड फैंस के लिए अच्छी खबर! साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए जोफ्रा आर्चर की वापसी
ENG vs SA ODI Series: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच जनवरी में वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम में जोफ्रा आर्चर को में शामिल किया गया है.
Jofra Archer: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर लंबे वक्त से मैदान पर नजर नहीं आए. दरअसल, यह तेज गेंदबाज चोट के कारण क्रिकेट से दूर था, लेकिन अब इंग्लैंड के लिए अच्छी खबर है. जोफ्रा आर्चर जल्द मैदान पर वापस दिखेंगे. इंग्लैंड की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी. इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच यह वनडे मैचों की सीरीज जनवरी 2023 में खेली जाएगी. इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जोफ्रा आर्चर को टीम में शामिल किया है.
जोफ्रा आर्चर की इंग्लैंड टीम में वापसी
बहरहाल, जोफ्रा आर्चर की वापसी इंग्लैंड के अलावा आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के लिए भी अच्छी खबर है. मुंबई इंडियंस ने आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में जोफ्रा आर्चर पर भारी-भरकम राशि खर्च कर अपने साथ जोड़ा था, लेकिन चोट के कारण आईपीएल 2022 में जोफ्रा आर्चर कोई मैच नहीं खेल सके. रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस उम्मीद कर रही होगी कि जोफ्रा आर्चर फिट होने के बाद आईपीएल 2023 में टीम का हिस्सा जरूर होंगे. गौरतलब है कि आईपीएल 2023 का आगाज 1 अप्रैल से हो सकता है.
कोच्चि में आईपीएल 2023 ऑक्शन का आयोजन
वहीं, इससे पहले 23 दिसंबर को आईपीएल ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. यह ऑक्शन आईपीएल के 16वें सीजन के लिए आयोजित किया जा रहा है. इंडियन प्रीमियर लीग की यह नीलामी कोच्चि में होगी. इसके लिए कोच्चि में लगभग सारी तैयरियां पूरी हो चुकी है. आईपीएल ऑक्शन का आयोजन 23 दिसंबर को कोच्चि के फाइव स्टार होटल ग्रैंड हयात के दूसरे फ्लोर पर होगा. नीलामी की यह पूरी प्रक्रिया भारतीय समयानुसार लगभग 2:30 बजे दोपहर से शुरू होगी. वहीं ऑक्शन की पूरी प्रक्रिया लगभग 7 घंटे चक चलेगी जिसमें एक घंटे का ब्रेक सभी को मिलेगा. आईपीएल ऑक्शन को फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकेंगे. इसके अलावा इस मिनी ऑक्शन की स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर होगी.
ये भी पढ़ें-
IND vs BAN Score 2nd Test LIVE: भारतीय पारी का आगाज, राहुल-शुभमन क्रीज पर