एशेज सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हरा दिया था. इस दौरान जीत के हीरो रहे थे स्टीव स्मिथ जिन्होंने दोनों इनिंग्स में शतक जड़ा था. लेकिन ये सबकुछ तब बदल गया जब दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफरा आर्चर ने अपना डेब्यू किया. उन्होंने स्मिथ को शतक नहीं बनाने दिया और अपनी बाउंसर से रिटायर हर्ट कर दिया. हालांकि स्मिथ ने बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन वो 92 रनों पर आउट हो गए. आर्चर ने यहां दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पानी पिला दिया. अब इंग्लैंड के कप्तान रूट ने आर्चर की तारीफ की है.
इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट ने कहा है कि टीम के युवा तेज गेंदबाज जोफरा आर्चर मौजूदा एशेज सीरीज की दिशा बदल सकते हैं. आर्चर ने लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच से खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट में डेब्यू किया था. इस मैच में आर्चर ने शानदार गेंदबाजी की.
आर्चर ने अपनी एक बाउंसर से स्टीव स्मिथ को जमीन पर गिरा दिया था तो वहीं दूसरी पारी में उनके स्थान पर टीम में शामिल किए गए मार्नस लाबुस्शाने को भी बाउंसर से झटका दे दिया.
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने रूट के हवाले से लिखा है, "वह आए और उन्होंने बड़ा प्रभाव छोड़ा. उन्होंने हमारे गेंदबाजी आक्रमण में अलग चीज जोड़ी है और ऑस्ट्रेलिया को सोचने पर मजबूर किया."
रूट ने कहा, "टेस्ट में डेब्यू पर अगर कोई इस तरह का शानदार प्रदर्शन करता है तो यह देखना सुखद होता है. अपने अलग एक्शन और स्वाभाविक गति से उन्होंने चीजों को मुमकिन किया. इससे अंतिम तीन मैच रोचक हो गए हैं."
टेस्ट कप्तान ने कहा, "एक चीज जो उन्होंने कर दी है वो यह है कि अब ऑस्ट्रेलिया इस बात पर सोचेगी कि उन्हें वापसी कैसे करनी है. आर्चर उनके खिलाफ मजबूती से आएंगे. इस तरह के गेंदबाज के खिलाफ स्लिप में खड़े होना बल्लेबाजी न करने से ज्यादा अच्छा होता है."
जोफरा आर्चर बदल सकते हैं टेस्ट क्रिकेट की दिशा: जो रूट
Agencies
Updated at:
19 Aug 2019 11:41 AM (IST)
वह आए और उन्होंने बड़ा प्रभाव छोड़ा. उन्होंने हमारे गेंदबाजी आक्रमण में अलग चीज जोड़ी है. टेस्ट में डेब्यू पर अगर कोई इस तरह का शानदार प्रदर्शन करता है तो यह देखना सुखद होता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -