इंग्लैंड के युवा तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर किसी न किसी वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं. करियर की शुरुआत में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के कारण सबका ध्यान अपनी ओर खींचने वाले आर्चर पिछले साल इंग्लैंड का हिस्सा थे जो वर्ल्ड चैंपियन बना. उस वक्त आर्चर अपने वर्ल्ड चैंपियन मेडल के कारण चर्चा में आए. अब आर्चर ने बताया है कि उनका वर्ल्ड कप मेडल खो गया है.


आर्चर ने कहा है कि वह अपना वर्ल्ड कप का विनर्स मेडल ढूंढ रहे हैं, जो हाल के समय में घर को शिफ्ट करने के दौरान खो गया था. वर्ल्ड कप से ठीक पहले इंग्लैंड की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले आर्चर ने वर्ल्ड कप शानदार प्रदर्शन किया था.


बीबीसी रेडियो से बात करते हुए आर्चर ने बताया कि उन्हें किसी ने एक तस्वीर बनाकर दी थी और उन्होंने अपना मेडल उसी तस्वीर पर टांगा हुआ था और अब उनका मेडल मिल नहीं रहा है.


आर्चर ने रेडियो से बातचीत में कहा, "जब मैंने अपना फ्लैट शिफ्ट किया तो तस्वीर दीवार पर टंगी हुई थी, लेकिन उस पर मेडल नहीं था. मैंने लगभग एक हफ्ते तक पूरे घर को उलट पुलट दिया, लेकिन मैं अभी भी इसे ढूंढ़ नहीं पाया हूं."


आर्चर ने साथ ही कहा, “मुझे पता है कि मेडल घर में ही होना चाहिए, इसलिए मैं अपनी नजरें जमाए रखूंगा, लेकिन मैं इसकी तलाश में पागल हो चुका हूं. आइसोलेशन के दौरान करने को कुछ नहीं है”


उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपना अधिकतर समय इसी मेडल को ढूंढने में बिताया है और वह जब तक नहीं रुकेंगे तब तक वह इसे ढूंढ ना लें.


इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया वर्ल्ड कप फाइनल सुपर ओवर में भी टाई रहा था, इसके बाउंड्री नियम के आधार पर इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया था. वनडे क्रिकेट के इतिहास में इंग्लैंड ने पहली बार वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम किया था. आर्चर ने वर्ल्ड कप में 20 विकेट लिए थे.


ये भी पढ़ें


कुलदीप यादव ने बताया, KKR में किन दो दिग्गजों ने बढ़ाया उनका आत्मविश्वास