IPL 2024: इन तेज़ गेंदबाजों पर नीलामी में हो सकती है पैसों की बारिश, हर टीम लगा सकती है बोली
IPL: आईपीएल टीमों ने अपने-अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट बीसीसीआई को सौंपी. इस ऑक्शन से पहले कई टीमों ने अपने-अपने बड़े खिलाड़ियों को रिलीज किया.
![IPL 2024: इन तेज़ गेंदबाजों पर नीलामी में हो सकती है पैसों की बारिश, हर टीम लगा सकती है बोली Jofra Archer Mitchell Starc Gerald Coetzee Josh Hazlewood Lockie Ferguson Bowler Who Can Get Massive Amount In IPL Auction IPL 2024: इन तेज़ गेंदबाजों पर नीलामी में हो सकती है पैसों की बारिश, हर टीम लगा सकती है बोली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/28/dfd99de535f2f807a06758a1794317c01701172607785428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL Auction 2024: आईपीएल ऑक्शन 2024 का आयोजन 19 दिसंबर के दिन दुबई में होना है. पिछले दिनों आईपीएल टीमों ने अपने-अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट बीसीसीआई को सौंपी. इस ऑक्शन से पहले कई टीमों ने अपने-अपने बड़े खिलाड़ियों को रिलीज किया. इस फेहरिस्त में कई तेज गेंदबाज शामिल हैं. बहरहाल, हम नजर डालेंगे उन तेज गेंदबाजों पर जिसके लिए ऑक्शन में बिडिंग वॉर देखने को मिल सकती है, यानि इन गेंदबाजों पर पैसों की बारिश हो सकती है.
जोफ्रा आर्चर
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को मुंबई इंडियंस ने रिलीज कर दिया. जोफ्रा आर्चर अपनी तेज गेंदों के अलावा आखिरी ओवरों में शानदार यॉर्कर के लिए मशहूर हैं. आईपीएल ऑक्शन में जोफ्रा आर्चर के पीछे कई टीमें जा सकती हैं. अगर ऐसा हुआ तो फिर जोफ्रा आर्चर पर पैसों की बारिश होनी तय है.
मिचेल स्टार्क
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आईपीएल 2015 के बाद से नहीं खेले हैं. पिछले दिनों वर्ल्ड कप में मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया था. वहीं, इस बार आईपीएल ऑक्शन में मिचेल स्टार्क का शामिल होना तय माना जा रहा है. अगर मिचेल स्टार्क आईपीएल ऑक्शन का हिस्सा होंगे तो टीमें इस तेज गेंदबाज पर भारी-भरकम राशि खर्च कर सकती है.
लॉकी फर्ग्यूसन
कोलकाता नाइट राइडर्स ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को रिलीज कर दिया है. आईपीएल में लॉकी फर्ग्यूसन कोलकाता नाइट राइडर्स के अलावा पुणे राइजिंग सुपर जाइंट्स और गुजरात टाइटंस का हिस्सा रह चुके हैं. लॉकी फर्ग्यूसन अपनी घातक स्पीड के लिए जाने जाते हैं. आईपीएल ऑक्शन में कई टीमें लॉकी फर्ग्यूसन को अपने साथ जोड़ना चाहेगी.
गेराल्ड कोएत्जी
पिछले दिनों वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी ने खासा प्रभावित किया. अब तक साउथ अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएत्जी ने 14 वनडे मैचों में 31 विकेट झटके हैं. बहरहाल, इस ऑक्शन में टीमों की नजर गेराल्ड कोएत्जी पर रहेंगी. इस 23 वर्षीय खिलाड़ी पर पैसों की बारिश हो सकती है.
जोश हेजलवुड
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे. पिछले दिनों जोश हेजलवुड वर्ल्ड कप में नजर आए थे. दरअसल, जोश हेजलवुड अपनी सटीक लाइन लेंग्थ के अलावा स्पीड के लिए जाने जाते हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से रिलीज होने के बाद जोश हेजलवुड ऑक्शन का हिस्सा होंगे. ऐसा माना जा रहा है कि कई टीमें जोश हेजलवुड पर बोली लगाएंगी. अगर ऐसा हुआ तो जोश हेजलवुड को भारी-भरकम राशि मिल सकती है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)