कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए भारत में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन बढ़ने की घोषणा के साथ ही इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह ट्वीट 6 साल पहले का है और इसमें 3rd लिखा हुआ है. इस ट्वीट को सोशल मीडिया यूजर्स भविष्यवाणी के तौर पर देख रहे हैं.


पीएम मोदी का भाषण खत्म होने के बाद ही जोफ्रा आर्चर के 28 मार्च 2014 को किए गए ट्वीट पर यूजर्स की प्रतिक्रिया आने लगी. एक यूजर्स ने आर्चर से सवाल करते हुए कहा है कि कहीं तुम भगवान तो नहीं हो.



वहीं एक अन्य यूजर्स ने लिख दिया है कि आर्चर की जय हो. आर्चर के ट्वीट पर बहुत सारे भारतीय ट्विटर यूजर्स इस तरह के सवाल कर रहे हैं. हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब आर्चर सोशल मीडिया पर इस तरह से चर्चा का भविष्य बने हैं.




पुराने ट्वीट होते रहते हैं वायरल


2019 में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला टाई हो गया था. वर्ल्ड कप फाइनल के बाद भी आर्चर का एक पुराना ट्वीट वायरल हुआ था जिसमें मैच का नतीजा टाई रहने के बारे मे आर्चर ने 6 साल पहले ही लिख दिया था.


कई और मौके ऐसे आते रहे हैं जब आर्चर के पुराने ट्वीट का कुछ संदर्भ मौजूदा हालात के साथ मिल जाता है. इस वजह से भी जोफ्रा आर्चर हमेशा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने रहते हैं.


जब पाकिस्तान को हराकर पहली बार एशिया कप की विजेता बनी थी टीम इंडिया