भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से जोफ्रा आर्चर बाहर हुए, कोहनी की होगी सर्जरी
इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को दो महीने के अंतराल में ही दूसरी सर्जरी से गुजरना होगा. कोहनी की सर्जरी की वजह से आर्चर अगले तीन से चार महीने मैदान से दूर रहेंगे.
इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को कोहनी की सर्जरी से गुजरना होगा. इस सर्जरी की वजह से आर्चर इंडिया के खिलाफ अगस्त-सितंबर में खेली जाने वाली सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. जोफ्रा आर्चर पहले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले महीने शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे.
इस साल की शुरुआत से ही जोफ्रा आर्चर कोहनी के दर्द से परेशान हैं. इंडिया के खिलाफ जोफ्रा आर्चर कोहनी के दर्द की वजह से दो टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे. आर्चर को कोहनी की चोट की वजह से ही इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन से भी बाहर रहना पड़ा.
आर्चर की परेशानी को देखते हुए डॉक्टर्स की टीम ने उन्हें सर्जरी करवानी की सलाह दी है. ईसीबी ने कहा, ''आर्चर को मेडिकल टीम ने सर्जरी करवाने की सलाह दी है. आर्चर की सर्जरी शुक्रवार को होगी. हम आर्चर के जल्द ठीक होकर टीम में वापसी की कामना करते हैं.''
जोफ्रा आर्चर को हालांकि इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले पूरी तरह से ठीक होने की उम्मीद है. आर्चर ने कहा, ''मुझे उम्मीद है कि कोहनी की सर्जरी से उबरकर में इस साल खेले जाने वाले वर्ल्ड कप और एशेज सीरीज का हिस्सा जरूर बन पाऊंगा.''
राजस्थान रॉयल्स के लिए झटका
जोफ्रा आर्चर की कोहनी की चोट राजस्थान रॉयल्स के लिए बड़ा झटका है. आर्चर को आईपीएल के 14वें सीजन की शुरुआत से पहले हाथ की सर्जरी भी करवानी पड़ी है. इसी वजह से आर्चर आईपीएल 14 से बाहर हो गए थे.
लेकिन आईपीएल के स्थगित होने के बाद राजस्थान रॉयल्स की उम्मीदें थोड़ी बढ़ गई थी. टीम को उम्मीद थी कि अगर 14वां सीजन दोबारा खेले जाने की संभावना बनती है तो आर्चर टीम का हिस्सा जरूर होंगे. लेकिन कोहनी की सर्जरी के बाद यह लगभग तय है कि आर्चर 14वें सीजन का एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे.
WTC Final: जेमिसन का दावा- फाइनल मुकाबले में यह रणनीति अपनाएंगे न्यूजीलैंड के गेंदबाज