बैटिंग प्रैक्टिस करते दिखे इंग्लैंड के घातक गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, टी-20 वर्ल्ड कप में कर सकते हैं टीम में वापसी
इंग्लैंड टीम के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. वह लंबे समय से चोट के वजह से टीम से बाहर रहे हैं.
![बैटिंग प्रैक्टिस करते दिखे इंग्लैंड के घातक गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, टी-20 वर्ल्ड कप में कर सकते हैं टीम में वापसी Jofra Archer, seen doing batting practice can return to the England team in T20 World Cup बैटिंग प्रैक्टिस करते दिखे इंग्लैंड के घातक गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, टी-20 वर्ल्ड कप में कर सकते हैं टीम में वापसी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/12/d315ae96930e66783bfdbefdd06d741f1660280478855366_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jofra Archer Batting Practice: इंग्लैंड टीम के घातक तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोट के वजह से लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं. इंजरी और सर्जरी के कारण ही वह आईपीएल 2022 का भी हिस्सा नहीं बन पाएं थे. पर अब वह मैदान पर फिर से अपना जलवा दिखाने को तैयार हो रहे हैं. दरअसल, जोफ्रा आर्चर ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. हालांकि उनके गेंदबाजी के जगह बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
टी20 वर्ल्ड कप में कर सकते हैं वापसी
इंग्लैंड के इस स्टार तेज गेंदबाज की वापसी टी20 वर्ल्ड कप की टीम में हो सकती है. अगर जोफ्रा आर्चर टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड टीम में फिट होकर वापसी कर लेते हैं तो वह बाकि टीमों के लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर सकते हैं. दरअसल, जोफ्रा अपनी तेज गेंदबाजी के लिए पूरे दुनिया में मशहूर हैं. वह निरंतर 150KMPH की रफ्तार वाली गेंद करते रहते हैं. रफ्तार के वजह से हीं वह विरोधी टीम के बल्लेबाजों में भय पैदा करते हैं और उनका विकेट झटकते हैं.
दिसंबर में हुआ था जोफ्रा की कोहनी का ऑपरेशन
जोफ्रा आर्चर अपने करियर के दौरान चोट से खासे परेशान रहे हैं. उनकी कोहनी का भी दो बार ऑपरेशन हो चुका है. उनकी आखिरी ऑपरेशन दिसंबर 2021 में हुआ था. इसी चोट की वजह से वो टी20 वर्ल्ड कप, एशेज 2021 में भी नहीं खेल पाए थे. हालांकि अब जोफ्रा की प्रैक्टिस करने की यह तस्वीर इंग्लैंड की टीम और उनके सेलेक्टर्स को बड़ी राहत देगी. जोफ्रा आर्चर की भी निगाहें टी20 वर्ल्ड कप में वापसी करने की है.
यह भी पढ़ें:
Dwayne Bravo ने अपने नाम दर्ज किया ये बड़ा रिकॉर्ड, टी20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)