जोफ्रा आर्चर को एक बार फिर करानी होगी कोहनी की सर्जरी, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में खेलना मुश्किल
जोफ्रा आर्चर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने डेब्यू के बाद से ही चोटों से जूझ रहे हैं. इंग्लैंड को 2019 वनडे विश्व कप जिताने में अहम भूमिका अदा करने वाले आर्चर अपने छोटे से करियर में कई बार चोटिल हो चुके हैं.
भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के आगाज़ से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, इंग्लैंड के प्रतिभावान युवा तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर की कोहनी की चोट एक बार फिर उबर आई है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी दी है कि आर्चर को एक बार फिर कोहनी की सर्जरी करानी होगी. ऐसे में आर्चर का भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में हिस्सा ले पाना मुश्किल लग रहा है. वह पहले ही अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ से बाहर हो गए हैं.
गौरतलब है कि आर्चर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने डेब्यू के बाद से ही चोटों से जूझ रहे हैं. इंग्लैंड को 2019 वनडे विश्व कप जिताने में अहम भूमिका अदा करने वाले आर्चर अपने छोटे से करियर में कई बार चोटिल हो चुके हैं. इससे पहले वह कोहली में चोट के कारण ही भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ और आईपीएल 2021 में हिस्सा नहीं ले सके थे.
हालांकि, पिछले महीने ही आर्चर की सर्जरी हुई थी और इसके बाद उन्होंने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी थी. लेकिन अब एक बार फिर उनकी कोहनी की चोट उबर आई है. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के एक बयान में कहा गया है कि जोफ्रा आर्चर की दाहिनी कोहनी में दर्द के संबंध में एक चिकित्सा सलाहकार द्वारा समीक्षा की गई है. वह शुक्रवार को सर्जरी कराएंगे.
बता दें कि इंग्लैंड को भारत के खिलाफ चार अगस्त से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलनी है. ऐसे में माना जा रहा है कि आर्चर का इस सीरीज़ में हिस्सा लेना काफी मुश्किल है. हालांकि जोफ्रा आर्चर को इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले पूरी तरह से ठीक होने की उम्मीद है. आर्चर ने कहा, ''मुझे उम्मीद है कि कोहनी की सर्जरी से उबरकर में इस साल खेले जाने वाले वर्ल्ड कप और एशेज सीरीज का हिस्सा जरूर बन पाऊंगा.''
राजस्थान रॉयल्स के लिए झटका
जोफ्रा आर्चर की कोहनी की चोट राजस्थान रॉयल्स के लिए बड़ा झटका है. आर्चर को आईपीएल के 14वें सीजन की शुरुआत से पहले हाथ की सर्जरी भी करवानी पड़ी है. इसी वजह से आर्चर आईपीएल 14 से बाहर हो गए थे.
लेकिन आईपीएल के स्थगित होने के बाद राजस्थान रॉयल्स की उम्मीदें थोड़ी बढ़ गई थी. टीम को उम्मीद थी कि अगर 14वां सीजन दोबारा खेले जाने की संभावना बनती है तो आर्चर टीम का हिस्सा जरूर होंगे. लेकिन कोहनी की सर्जरी के बाद यह लगभग तय है कि आर्चर 14वें सीजन का एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे.